Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अलीगढ़ और हाथरस जिलों में स्थानीय एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. यूपी विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का चुनाव होना है. इसके अंतर्गत अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट पर 15 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे.
अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होंगे. पहले 4 और 5 फरवरी को भरे गए नाम निर्देशन पत्रों को भी वैध माना जाएगा.
-
नामांकन – 15 मार्च से 19 मार्च तक
-
नामांकन पत्रों की जांच – 21 मार्च
-
नाम वापसी – 29 मार्च तक
-
मतदान – 9 अप्रैल
-
मतगणना – 12 अप्रैल
अलीगढ़ में नगर पंचायत कार्यालय पिलखना, नगर पंचायत कार्यालय कौड़ियागंज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अकराबाद, नगर पंचायत कार्यालय विजयगढ़, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौली, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गंगीरी छर्रा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिजौली, क्षेत्र पंचायत कार्यालय धनीपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय लोधा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जवां, क्षेत्र पंचायत कार्यालय खैर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय टप्पल, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चंडौस, नगर पंचायत कार्यालय जट्टारी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय इगलास, नगर पंचायत कार्यालय बेसवां, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गोंडा, कन्या प्राइमरी स्कूल हरदुआगंज, नगर पंचायत कार्यालय जलाली, सेवा भवन स्थित नगर निगम कार्यालय बूथ हैं.
हाथरस के नगर पालिका परिषद कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुरसान, नगर पंचायत कार्यालय मैंडू, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सासनी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सिकंदराराऊ, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हसायन, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कार्यालय सादाबाद, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सहपऊ में बूथ बनाए गए हैं.
अलीगढ़-हाथरस जिले के 3530 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद के साथ हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़