25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ – भारी बारिश से मकान गिरा , महिला की मौत, दो बच्चे मलबे से निकाले गये, एक की तलाश जारी

पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम भी राहत बचाव में लगी है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 5 की है. इस इलाके में बारिश का पानी घरों में घुसने से नींव में पानी चला गया और मकान गिर गया.

अलीगढ़ : भारी बारिश के चलते मकान गिर गया. जिसमें मां बेटी सहित 4 लोग दब गये. महिला की मौत हो गई. तीन बच्चों दो बच्चियों को निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. तीसरी बच्ची की तलाश जारी है. पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम भी राहत बचाव में लगी है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 5 की है. इस इलाके में बारिश का पानी घरों में घुसने से नींव में पानी चला गया और मकान गिर गया. अगल बगल के मकानों को भी खतरा है.

घर के बेसमेंट में घुसा पानी, तीन बेटियों के साथ मां दबी

रविवार को दिन भर बारिश होती रही. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से घरों के बेसमेंट में पानी भर गया. रिजवान के मकान में भी बेसमेंट में पानी भर गया. पानी नहीं निकलने से और भारी बारिश से मकान ढह गय़ा. मां बेटी सहित चार लोग लोग गए. स्थानीय लोग ने रेसक्यू अभियान चलाया . मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गये. महिला को मलबे से निकालकर जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. दो बच्चियों जोया और सनम को मलबा से निकाल लिया गया. दोनों को अस्पताल भेजा गया है. तीसरी बच्ची के बचाव का अभियान जारी है.

Undefined
अलीगढ़ - भारी बारिश से मकान गिरा , महिला की मौत, दो बच्चे मलबे से निकाले गये, एक की तलाश जारी 2
नालियां चौक होने से मकान ढहा

परिवार से ताल्लुक रखने वाले अल्तमस ने बताया कि बारिश के चलते मकान गिर गया. जिसमें 4 लोग दब गये, महिला की मौत हो गई. वही तीन बच्ची दबी थीं दो को निकाल लिया गया. एक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने और बेसमेंट में पानी भरने से मकान जमीन में धंस गया. छत ढह गई. स्थानीय निवासी रईस ने बताया कि नालियां चौक हैं.बारिश का पानी नहीं निकल पाता है. पानी मकान में बेसमेंट में जाता है. रिजवान के मकान का बेसमेंट बारिश के पानी फुल हो गया था. बेसमेंट की दीवार गिरने से छत गिर गई. जिसमें बिवो खाना बना रही थी. इनके साथ बच्चे भी थे. छत गिरने से दब गये. महिला की मौत हो गई.

बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, राहत बचाव जारी : एसएसपी

रईस ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते घटना हुई. नाला साफ नहीं किया जाता जिससे घरों में पानी भरता है. स्थानीय निवासी साबिर ने बताया कि बारिश का पानी घर में घुस गया. जिससे मकान गिर गया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस और नमग निगम द्वारा तत्काल रेस्क्यू किया जा रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से बताया गया है कि घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बचाव कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें