Aligarh News: गंगा स्नान के दौरान अलीगढ़ के दादों सांकरा पर बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान के दौरान छह लोग गंगा में डूब गए. इनमें से तीन युवकों को गोताखोरों ने डूबने से बचा लिया. वहीं दो युवको की डूबने से मौत हो गयी, एक युवक अभी भी लापता है.
गंगा दशहरा में डूबी लगाने आए 5 लोग डूबे… गंगा दशहरा पर अलीगढ़ की साकरा स्थित गंगा में में तिराई सिराई, थाना जरीफ नगर, बदायूं के 30 के लगभग लोग गंगा में डुबकी लगाने आए थे. जिसमें से 5 लोग गंगा में डूब गए. लोगों के डूबते ही, वहां उन्हें बचाने के लिए चीख पुकार मच गई.
Also Read: Game Addiction: अगर आपके बच्चे को मोबाइल गेम की लत है, तो देखें ये Video
2 की मौत, एक लापता … 5 लोगों की गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही गोताखोरों ने तत्परता से 2 लोगों को गंगा से सकुशल निकाल लिया. पर 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र मीर सिंह व 22 वर्षीय हरी सिंह पुत्र बाबूराम निवासीगण तिराई सिराई थाना जरीफ नगर जिला बदायूं शामिल हैं. एक युवक की अभी पता नहीं चल पाया है, जिसको ढूंढने के लिए टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
हर साल होता है गंगा घाट पर हादसा… अलीगढ़ के श्रद्धालु अधिकतर नरौरा गंगा घाट और सांकरा के गंगा घाट पर स्नान के लिए जाते हैं. किसी वर्ष नरोरा गंगा घाट पर, तो किसी वर्ष सांकरा गंगा घाट पर गंगा में डूबने का मामला सामने आता है. दोनों ही घाट पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, कि गंगा में स्नान करने जाने वाले को किसी लिमिट में बांधा जा सके और उसकी जान बचाई जा सके.