14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ नगर निगम एकमुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर देगा 20% छूट, गोबर नाले में बहाने पर अब 50 हजार जुर्माना लगेगा

अलीगढ़ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से 62828.39 लाख का बजट पास किया गया. इस दौरान पार्षदों के सुझावों पर मंथन किया गया. कई प्रस्ताव पर मुहर लगी.

अलीगढ़. बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बजट बैठक जवाहर भवन में हुई. नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से 62828.39 लाख रुपये का बजट पास किया है. यह बजट अलीगढ़ के विकास का बजट है. इस दौरान पार्षदों के सुझाव पर मैराथन चिंतन भी किया गया. पार्षद कुलदीप पांडे निर्विरोध उपसभापति चुने गए. वहीं, महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अलीगढ़ नगरीय क्षेत्रों में चौमुखी विकास के लिए वर्तमान बोर्ड का हर सदस्य प्रयासरत रहेगा. कार्यकारिणी बैठक परंपरागत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई. बजट बैठक में अंजना गुप्ता, दिनेश कुमार, दीपू शर्मा, मोहफ़ीज़ अब्बासी, मोहम्मद शकीर, रीनू सैनी, आराधना मित्तल, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद नदीम खान, विनोद कुमार, मुशर्रफ हुसैन ने सुझाव रखे.

नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित प्रस्तावित व्यय के रूप में 62828.39 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया. लेखा अधिकारी राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 1 अप्रैल को अनुमानित प्रारंभिक अवशेष 15785.01 लाख रुपये बजट (2022-23) की अनुमानित प्रस्तावित आय 51747.26 लाख रुपये के साथ कुल योग 67532.27 लाख रुपये बजट (2023-24) का अनुमानित प्रस्तावित व्यय 62828.39 लाख रुपये था. 31 मार्च को अनुमानित अंतिम और अवशेष 4703.88 लाख रुपये को कार्यकारिणी अधिवेशन में सर्वसम्मति से पास किया गया.

गोबर को सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने पर 50000 रुपये जुर्माना

नगर निगम कार्यकारिणी ने उत्तर प्रदेश नगर निगम संपत्ति कर चतुर्थ संशोधन नियमावली 2023 के तहत एक मुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर 15 अक्टूबर तक 20% छूट जारी करने का निर्णय लिया. डेयरी मालिकों द्वारा गोबर को सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने पर 2000 रुपये के स्थान पर 50000 रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया. इसके अलावा, प्रस्ताव नगर निगम अलीगढ़ के अंतर्गत स्थित व्यवसायों को विनियमित और नियंत्रित करने के लिए वर्णिज्य नियंत्रण अनुज्ञप्ति संशोधित उपविधि प्रस्ताव पर आपत्ति मांगी गई. व्यवसाय जैसे नगर स्वान, कुकुर, बिल्ली, बिलाव, और अन्य पालतू पशुओं संबंधी अनुज्ञाप्ति नियंत्रण और विनियमन उपविधि-2023 को बनाने के प्रस्ताव पर भी सहमति मिली.वित्त आयोग द्वारा धनराशि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के अवशेष कार्यों के लंबित प्राथमिक प्राथमिक भुगतान के लिए राज्य वित्त आयोग और नगर निगम निधि से कराने संबंधी प्रस्ताव भी पास हुए.

अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने का निर्णय

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति को भव्य रूप से लगाने का निर्णय भी लिया गया है. कार्यकारिणी बैठक में पार्षदों ने नया सदन के निर्माण कार्य के भुगतान, निर्माण कार्य के शुरू होने और पूरे होने के साथ हर पार्षद क्षेत्र में उनके नाम के 3 स्टील बोर्ड लगाने आदि भी सहमति दी. इसके अलावा साफ़ाई वार्ड दफ्तर में कैम्प लगाने से हाउस टैक्स की आपत्ति प्राप्त की जाएगी और आउटसोर्स कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा. वार्ड वाइज कैम्प लगाकर ग्राहक बिलों का वितरण और नालों के पाटने या सीवर लाइन डलवाने, सेंटर पांइट चौराहे, अटल चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति बड़ी लगवाने, नाला गैंग से नालियों की सफाई करवाने, वार्ड 13 में 150 मीटर कच्चे नालो को पक्का बनवाने के प्रस्तावों को भी सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही शहनशाहबाद जमालपुर नाले के निर्माण के जनहित में हाउस टैक्स में 20% की छूट देने और वार्ड 83 में नगर निगम की खाली जगह पर ओवरहेड टैंक लगवाने का भी प्रस्ताव सहमति प्राप्त किया गया है. इसके अलावा अमृत योजना के पेयजल कनेक्शन के बिल को सही करके क्षेत्र में भेजने से संबंधित सुझाव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें