अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने Palestine के समर्थन की नारेबाजी, बोलें- फिलिस्तीन पर हो रहा है जुल्म

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार देर रात फिलिस्तीन के समर्थन में सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ अन्य तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाज़ी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2023 9:21 AM

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार देर रात फिलिस्तीन के समर्थन में सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ अन्य तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाज़ी की. वही इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ अन्य तरह के धार्मिक नारे भी लगाए. दरअसल, इसराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने कहा कि फिलिस्तीन के साथ जुल्म हो रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने palestine के समर्थन की नारेबाजी, बोलें- फिलिस्तीन पर हो रहा है जुल्म 3
संकट की घड़ी में है फिलिस्तीन

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्यादती की जा रही है यह सही नहीं है, उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और यहाँ के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

एएमयू छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में उठाई आवाज

छात्र नेता नावेद चौधरी ने बताया कि फिलिस्तीन के ऊपर जुल्म होता आया है यह रुकना चाहिए और AMU ऐसा इदारा है कि जब दुनिया के किसी कोने में जुल्म हुआ है, तो जुल्म के खिलाफ छात्रों ने आवाज उठाने का काम किया है. नावेद चौधरी ने कहा कि हम इजराइल के हमले की निंदा करते हैं और यह जुल्म रुकना चाहिए. छात्रों ने कहा कि हमें अफसोस है और हमारे दिल में तकलीफ है. तमाम मुस्लिम लीडर से दरखास्त है कि वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें.

Also Read: अलीगढ़ : इजराइल के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों ने हमास का पुतला फूंका, आतंकी संगठन के खिलाफ प्रदर्शन जारी हिंदुस्तान के नेता फिलिस्तीन का सपोर्ट करें

छात्रों ने डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान छात्र जावेद ने कहा कि पिछले 70 साल से फिलिस्तीन जुल्म का शिकार है. एएमयू में छात्रों ने आवाज उठाई है कि फिलीस्तीन में जो जुल्म हो रहा है वह रुकना चाहिए. जावेद ने कहा कि जो भी हिंदुस्तान के लीडर है. वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें , क्योंकि मजलूम फिलिस्तीन है और जालिम इजराइल है. जावेद ने कहा कि फिलीस्तीन की जमीन पर इजराइल ने कब्जा कर लिया है. मामले में दुनिया के शक्तिशाली देशों का डबल स्टैंडर्ड नजर आता है.

Also Read: PM Kisan 2023: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जानिए डेट और कैसे करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version