Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर यूपी हर पार्टी के बीच जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) को लेकर एएमयू कैंपस में भी सरगर्मी तेज हो गई है. एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से ओल्ड बॉयज लॉज में कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आमिर मिंटोई, साबिर बैग, डॉ. सुल्तान उल हक ने विधानसभा चुनाव में एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी के रोल को लेकर मीटिंग की. एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर हर पार्टी के बीच जाएगी और अपनी बात रखेगी.
एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आमिर मिंटोई ने प्रभात खबर को बताया कि एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी जल्दी ही जिला स्तर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर मुलाकात करेगी और अपनी बात रखेगी.
Also Read: Paush Purnima के दिन माता लक्ष्मी पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर हल्दी से करें तिलक,जानें इस दिन के स्नान का महत्व
सामाजिक सुरक्षा रिजर्वेशन, उर्दू को उत्तर प्रदेश में दूसरी सरकारी भाषा बनाना, सीए, एनआरसी कानून को वापस लेना, मोब लिंचिंग में मारे जाने वालों के लिए मुआवजा, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में अल्पसंख्यकों की भर्ती, मंडल आयोग और रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशों के अनुसार सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में मुसलमानों के लिए रिजर्वेशन, वक्फ संपत्तियों से अतिक्रमण हटाना, अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं का विकास, फिरोजाबाद बनारस कानपुर अलीगढ़ मेरठ आगरा सहारनपुर मुरादाबाद और अमरोहा में पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाना मुद्दों को सभी पार्टियों के बीच एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी ले जाएगी.
Also Read: UP Election 2022: AAP ने बरेली शहर से कृष्णा, नवाबगंज से सुनीता, बिथरी चैनपुर से पप्पू को दिया टिकट
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़