अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों को मिलने वाले खाने में निकले कीड़े, कुलपति आवास पर किया हंगामा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एस एस नॉर्थ हॉल में रहने वाले छात्रों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही सामने आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2023 3:15 PM

Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की देर शाम SS हाल में छात्रों को कीड़े पड़े खाना दिया गया. जिससे छात्रों में रोष है. छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया. दरअसल AMU के एसएस हाल में छात्रों को कीड़ो से लबालब चावल व गुलाब जामुन परोसा गया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोयाबीन की सब्जी में कीड़ो से लबरेज भोजन मरीजों को दिए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि ऐसा ही एक और मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एस एस नॉर्थ हॉल में देखने को मिला है. जहां शुक्रवार को एसएस नॉर्थ होस्टल में रहने वाले छात्रों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही सामने आई है.

कीड़े युक्त चावल परोसे जाने के साथ ही मिष्ठान के रूप में छात्रों को दिए गए रसगुल्ले में भी कीड़े पाए गए हैं. होस्टल में रहने वाले छात्रों के भोजन में कीड़े मिलने के बाद आक्रोशित छात्र देर रात AMU कुलपति आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और धरना प्रदर्शन किया गया. जहां कुलपति आवास के बाहर कीड़ा युक्त रसगुल्ला और कीड़े युक्त चावल लेकर पहुंचे छात्रों का कहना है एएमयू प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए बार-बार उन्हें भोजन में खाने के नाम पर कीड़े परोसें जा रहे हैं.

छात्रों की AMU प्रशासन से मांग है कि आखिर कब तक छात्रों को कीड़े युक्त भोजन दिया जाएगा.ऐसे में छात्रों को कुलपति से इस बात का सॉल्यूशन चाहिए. वही, कीड़े वाले चावल और रसगुल्ला में कीड़े मिलने के बाद छात्रों ने कुलपति से जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

चावल में कीड़े और मिष्ठान में दिए गए रसगुल्ले में कीड़े मिलने के बाद खाना खाने वाले छात्रों में आक्रोश है. आक्रोशित छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कीड़े युक्त भोजन लेकर धरने पर बैठ गए. एएमयू केंपस में कुलपति के आवास के बाहर बैठे एसएस नार्थ होस्टल के छात्र राशिद सलीम का कहना है कि जुम्मे के दिन एस एस नॉर्थ होस्टल के छात्रों को भोजन में चावल और मिष्ठान के रूप में रसगुल्ला परोसे गए थे.

छात्र का आरोप है कि जब छात्र डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे. तभी एक छात्र ने नोटिस किया कि उनको परोसे गए चावल में कीड़े और मिष्ठान के रूप में दिए गए गुलाब जामुन में भी कीड़े मौजूद थे. वहीं छात्र का कहना है कि एएमयू की तरफ से छात्रों को दिए जाने वाले भोजन में आए दिन कीड़े मिलने की बात आम हो गई हैं.

जिसके चलते उन्हें आए दिन खाने में कीड़े देखने को मिलते हैं. जिसके चलते आक्रोशित छात्र कीड़े युक्त चावल और रसगुल्ला को लेकर कुलपति के आवास के बाहर पहुंच गए. छात्रों का कहना है कि कीड़े युक्त भोजन परोसें जाने के चलते उनकी सेहत के साथ एएमयू प्रशासन के द्वारा बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है.

ऐसे में छात्रों का कहना है कि बार-बार कीड़े वाला भोजन दिए जाने के बाद अब बात आपे से बाहर हो गई हैं. ऐसे में छात्रों की मांग है कि आखिर ये कब तक चलेगा. छात्रों की मांग है कि खाने की क्वालिटी को ठीक किया जाए और उनको परोसे गए चावल और गुलाब जामुन में मिले कीड़ो को लेकर भी जांच हो. जांच में जो भी दोषी पाया जाए। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Next Article

Exit mobile version