19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू में फायरिंग करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने रखा 15 हजार रुपए का इनाम, कैंपस का बिगाड़ते थे माहौल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था को पलीता लगाने वाले दो बाहरी असामाजिक तत्वों पर इनाम घोषित किया गया है. अलीगढ़ पुलिस ने इन पर 15-15 हजार रुपए इनाम घोषित किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था को पलीता लगाने वाले दो बाहरी असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने पर 15-15 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. फरार आरोपी का नाम अदनान उर्फ गोल्डन है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है और अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन के जोहराबाग में रह रहा था. दूसरा फरार आरोपी जफर उर्फ हाफिज है, जो अलीगढ़ के टनटनपाड़ा का रहने वाला है. दरअसल 6 दिसंबर को एएमयू कैंपस में गोली चली थी, जिसमें एमबीबीएस की एक छात्र घायल हुई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे, हालांकि पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. आरोपियों के परिचितों से भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. कैंपस में फायरिंग में एक आरोपी मेहताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. अलीगढ़ पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. सभी थाना पुलिस को इसकी सूचना जारी की गई है. जिससे आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सकें.

Also Read: UP Breaking News Live: औरैया में तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को रौंदा, दो बच्ची समेत 3 की मौत, 6 घायल
विवाद के बाद कैंपस में हुई थी फायरिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे पिछले बुधवार को दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था. पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ, फिर गाली गलौज और उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्सियों की माने तो कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके चलते एमबीबीएस की छात्रा अनिका को पैर में गोली लगने से घायल हो गई. छात्रा एसएन हॉस्टल में रह रही है और वह थाना सिविल लाइन के भामोला इलाके की रहने वाली है.

दो आरोपियों पर पुलिस ने रखा इनाम

इस घटना में दो छात्र भागने में सफल हुए थे. फरार होने वाले आरोपी का नाम गोल्डन और जफर है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं कोई भी व्यक्ति उनके बारे में सूचना दे सकता है. उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. एसएसपी कला निधि नैथानी द्वारा सभी अधीनस्थों को शातिर, अभ्यस्त, हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए प्रभावी ढंग से आक्रामक रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें