Loading election data...

Aligarh News: एएमयू के कुलपति कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेटेड

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वस्थ हैं और घर से एएमयू का कार्य देख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 9:51 PM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी दिये हैं. कुलपति ने एहतियातन खुद को होम आइसोलेटेड कर लिया है.

कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वस्थ हैं और घर से एएमयू का कार्य देख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.


Also Read: AMU Exclusive News: एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की न्यूरोसर्जरी से M.Ch. पढ़ने का मौका, मिली मंजूरी

कुलपति ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं, वे स्वास्थ्य अधिकारियों के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक सावधानी बरतें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version