Aligarh News: विभिन्न क्षेत्रों की 51 महिलाओं को मिला इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड, यह है पूरी लिस्ट

अलीगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों की 51 महिलाओं को इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में पूर्व महापौर शकुंतला भारती भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 7:24 PM

Aligarh News: राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाज सेवा, कला, व्यापारिक के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य करने के लिए अलीगढ़ की 51 महिलाओं को इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, कला, समाज सेवा, व्यापारिक के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य करने के लिए अलीगढ़ की 51 महिलाओं को इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Also Read: Aligarh News: सीएम योगी का चार जनवरी को अलीगढ़ दौरा, बांटेंगे 2000 स्मार्टफोन-टैबलेट

माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब संरक्षक संजय माहेश्वरी, शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल डायरेक्टर सुमित सर्राफ, लोधा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, समाजसेवी नितिन घुट्टी, कांग्रेस नेता सीपी गौतम मुख्य अतिथि थे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में शुरू हुआ अनोखा प्रयोग, अब स्टूडेंट्स देंगे टीचर का रिजल्ट कार्ड
इन महिलाओं को मिला इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड

अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा की अध्यक्ष रश्मि आनंद ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अविस्मरणीय कार्य के लिए इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड दिया जाता है. इस बार अलीगढ़ की 51 महिलाओं को यह अवार्ड दिया गया.

  • कला क्षेत्र- इंदिरा अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, मनीषा यादव, नीतिका व पूनम गुप्ता

  • समाजसेवा- डॉ. मधु आंधीवाल, निशि द्विवेदी, लता गुप्ता, पूजा सोमानी, रेणु मित्तल, ब्रजेश उपाध्याय

  • खेलकूद- शालिनी चौहान, गीतांजलि शर्मा

  • व्यापारिक- सारिका सक्सेना व डेजी आर्य

  • चिकित्सा- डॉ. अभिनेश शर्मा, डॉ. चारु माहेश्वरी व डॉ. अंजुला भार्गव

  • शिक्षा- आरती मित्तल, आभा जौहरी, पारुल जिंदल, आरती सिंह, प्रीति शर्मा, मंजू गौड़, सुलक्षणा शर्मा, नम्रता सिंह, नीलम शर्मा, बरखा गुप्ता व कल्पलता चंद्रहास

  • राजनीति- पूनम बजाज, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अनीता जैन, नीतू चौधरी

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version