19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: पुलिस से मारपीट मामले में 7 गिरफ्तार, 13 पर मुकदमा दर्ज

Aligarh News: नर्रऊ गांव में वारंटी को पुलिस से छुड़ाने, बलवा, सरकारी कार्य में बांधा डालने, मारपीट, धमकाने पर 13 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना विजयगढ़ के सिपाही वीरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के विजयगढ़ थानांतर्गत गांव नर्रऊ में दबंगों ने पुलिस से हाथापाई कर वारंटी को छुड़ा ले गए थे. इस मामले में अब 13 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस से मारपीट पर 7 गिरफ्तार, 13 पर मुकदमा

नर्रऊ गांव में वारंटी को पुलिस से छुड़ाने, बलवा, सरकारी कार्य में बांधा डालने, मारपीट, धमकाने पर 13 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना विजयगढ़ के सिपाही वीरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read: Aligarh News: धनीपुर एयरपोर्ट के लिए सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
इन पर मुकदमा दर्ज

नर्रऊ गांव की घटना पर पुलिस ने वारंटी अतेंद्र सिंह, अशोक कुमार, चरण सिंह, राजू, जसवंत, योगेश, तोताराम, राजू के दोनों लड़के, कृष्ण मुरारी, केशव देव, शीला, राजवती, पारो सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस से हाथापाई कर वारंटी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, 7 हिरासत में, तेज हुई धरपकड़
इन सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वारंटी को पुलिस से छुड़ाकर ले जाने और पुलिस के साथ पथराव मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कृष्ण मुरारी, राजू सिंह, विष्णु कुमार, राधे, दिनेश कुमार, पवन कुमार, केशव देव शामिल है.

यह था मामला

अकराबाद के नर्रऊ गांव में अतेंद्र कुमार के नाम वारंट था. पुलिस वाले वारंटी को पकड़ने गए थे. पुलिस ने वारंटी को पकड़ भी लिया था, पर परिवार वालों ने विरोध किया. साथ ही, गांव वालों ने भी दबंगई दिखाते हुए वारंटी को छुड़ा लिया था. इस दौरान पुलिस वालों से हाथापाई, पथराव और मारपीट भी हुई.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ जिला जेल से नौ कैदियों को किया गया रिहा, वजह यह रही
हमले की घटना को पहले नकार रही थी पुलिस

वारंटी को छुड़ाकर ले जाने पर मारपीट होने से पुलिस पहले नकार रही थी, पर अब पुलिस ने 13 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें