14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: AMU के JNMC में 92 लोगों ने ली बूस्टर डोज, कुलपति ने लोगों से की यह अपील

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 60 साल से अधिक के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर डोज ली.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 92 स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर डोज ली. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पात्र लोगों को जेएनएमसी में एहतियाती टीके दिए जा रहे हैं.

एएमयू वीसी ने किया बूस्टर डोज लेने का आग्रह

एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि प्रतिरक्षा से समझौता करने वाले या गहन रोगों से ग्रस्त लोग जिनकी प्रतिरक्षात्मक क्षमता कम है, वे कमजोर हैं. उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है. अतः दो डोज के बाद बूस्टर डोज जरूर लें.

Also Read: Aligarh News: एएमयू के मेडिकल कॉलेज में नहीं देखे जाएंगे 50 से अधिक मरीज, जानें क्या है नया आदेश
इन्हें दी जा रही बूस्टर डोज

उच्च जोखिम वाले और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सह-रुग्णता वाले वरिष्ठ नागरिक टीके के लिए टीकाकरण केंद्र जाकर बूस्टर की खुराक ले सकते हैं. बशर्ते कि उन्हें टीके की दूसरी खुराक नौ महीने पहले दी गई हो. वे सरकार के कोविन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्लॉट भी बुक कर सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: एएमयू के कुलपति कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेटेड

टीकाकरण प्रभारी प्रो. सायरा मेहनाज ने कहा कि जिन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक मिली हैं, उन्हें उसी की तीसरी खुराक मिलेगी. जिन लोगों को कोवैक्सिन दिया गया है, उन्हें इसकी तीसरी खुराक दी जाएगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें