सीट बढ़ाने को लेकर धर्म समाज कॉलेज में VC का पुतला फूंक रहे ABVP कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की-हाथापाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस पर छात्रों को पीटने का आरोप लगाया है. दरअसल छात्र 2023 - 24 सत्र में स्नातक की सीटें कम किए जाने का विरोध कर रहे हैं. कुछ दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कुलपति डॉक्टर चंद्रशेखर को 6 घंटे कार्यालय में बंधक बनाए रखा था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2023 4:22 PM

अलीगढ़ : राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सीट बढ़ाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)ने धर्म समाज कॉलेज में कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पुलिस से जमकर झड़प हुई . पुलिस ने छात्रों को पुतला फूंकने से रोकने के दौरान तीखी नोकझोंक हुई. धक्कामुक्की और हाथापाई होने की भी सूचना है. हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस पर छात्रों को पीटने का आरोप लगाया है. दरअसल छात्र 2023 – 24 सत्र में स्नातक की सीटें कम किए जाने का विरोध कर रहे हैं. कुछ दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कुलपति डॉक्टर चंद्रशेखर को 6 घंटे कार्यालय में बंधक बनाए रखा था. उस समय सीटें बढ़ाए जाने को लेकर आश्वासन मिला था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कुलपति ने कोई कवायद नहीं की. मंगलवार को एबीवीपी और छात्रों ने धर्म समाज कॉलेज में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका.

पुतला फूंकने को लेकर पुलिस से हुई झड़प
सीट बढ़ाने को लेकर धर्म समाज कॉलेज में vc का पुतला फूंक रहे abvp कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की-हाथापाई 4

मंगलवार को स्नातक में सीट बढ़ाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलीगढ़ में जमकर हंगामा किया. इस दौरान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फुंकने को लेकर पुलिस से झड़प हुई. एबीवीपी का कहना है कि छात्रों की समस्याओं को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्र शेखर को पहले अवगत कराया था. वही एक सप्ताह में समस्या के समाधान का भरोसा दिया गया था. लेकिन स्नातक की सीट नहीं बढ़ाई गई और न ही कुलपति ने कोई कमेटी बनाकर बैठक की.

Also Read: अयोध्या मामलाः अलीगढ युनिवर्सिटी के पूर्व VC जमीरउद्दीन बोले-पक्ष में फैसला आए तो भी मुस्लिम हिंदुओं को दे दें जमीन मेरिट लिस्ट निकालने के बाद सीट की गई कम
सीट बढ़ाने को लेकर धर्म समाज कॉलेज में vc का पुतला फूंक रहे abvp कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की-हाथापाई 5

एबीवीपी महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बीच सत्र में मेरिट सूची जारी करने के बाद सीट कम कर दी गईु. वह इसका विरोध कर रहे हैं. एबीवीपी ने मांग की है कि जो सीट 2022-23 प्रवेश प्रक्रिया के दौरान रखी गई थी. वहीं इस बार भी रखी जाएं. अंकुर शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कुलपति का पुतला दहन कर रहे थे. थाना गांधी पार्क पुलिस फोर्स ने छात्रों के साथ मारपीट की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई. अंकुर शर्मा ने बताएं कि हम छात्रों के अधिकार के लिए आए थे. हमारी कोई पर्सनल मांग नहीं है. गरीब छात्रों के दाखिला की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने हमारा पुतला छीन लिया था. जिससे विवाद की स्तिति बन गई. वही दूसरा पुतला बनाकर फूंका गया.

मांगों को लेकर कुलपति के खिलाफ पहले भी प्रदर्शन कर चुके है छात्र

छात्र पूरन यादव ने बताया कि बीच सत्र में जो सीटें कम की गई हैं उसे यथावत रखी जाएं. लेकिन कुलपति ने हमारी बातों को नकारते हुए कोई सुनवाई नहीं की.इसी बात को लेकर धर्म समाज कॉलेज में कुलपति प्रोफ़ेसर चंद शेखर का पुतला फूंका गया. पूरन ने बताया कि सीटें कम होने से गरीब छात्रों का भविष्य बर्बाद होगा. कॉलेज में बहुत छात्रों के एडमिशन हो चुके हैं. लेकिन सीटें कम होने के कारण कॉलेज प्रशासन उनकी फीस वापस कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version