18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: मंडलीय खेलों में अलीगढ़ और हाथरस ने मारी बाजी, जानें कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अलीगढ़ में आयोजित मंडलीय खेल प्रतियोगिता में हाथरस, एटा, कासगंज जिलों से 350 के करीब महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने दौड़, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती में प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Aligarh News: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की मंडलस्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों से 350 के करीब महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने दौड़, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती में प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ओवरओल अलीगढ़ और हाथरस के खिलाड़ियों ने बाजी मारी.

रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने मंडलीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. शहर विधायक संजीव राजा ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया. एथलेटिक्स के बालक एवं बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. अलग-अलग भार वर्ग में बालक- बालिकाओं ने भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती में दांव पेंच दिखाए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, जानें क्या है योगी सरकार की योजना

करीब 350 खिलाड़ियों में अलीगढ़ और हाथरस के खिलाड़ियों ने दौड़, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती में अधिक मेडल जीते.

कुश्ती पुरुष वर्ग

  • दीपक, 50 किग्रा, प्रथम, हाथरस

  • राजू, 54 किग्रा, प्रथम, कासगंज

  • नासिम खान, 58 किग्रा, प्रथम, हाथरस

  • सचिन कुमार तेवतिया, 63 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

  • मुकुल चौधरी, 69 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

कुश्ती महिला वर्ग

  • वंदना, 43 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

  • लक्ष्मी, 46 किग्रा, प्रथम, हाथरस

  • सोनम, 49 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

  • ज्योति, 52 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

  • सोनम, 56 किग्रा, प्रथम, अलीगढ़

दौड़

बालक वर्ग में

  • वीनू शर्मा, 200 मीटर रेस, प्रथम, अलीगढ़

  • अंकित, 400 मीटर रेस, प्रथम, अलीगढ़

  • शिवशंकर पाल, 800 मीटर रेस, प्रथम, एटा

  • अनिल कुमार, 1500 मीटर रेस, प्रथम, हाथरस

  • विजय कुमार, 3000 मीटर रेस, प्रथम, अलीगढ़

बालिका वर्ग में

  • 100 मीटर में अलीगढ़

  • 200 मीटर में हाथरस

  • 400 मीटर में अलीगढ़

  • 800 मीटर में हाथरस

  • 1500 मीटर में अलीगढ़

  • 3000 मीटर में अलीगढ़

कबड्डी पुरुष- हाथरस

कबड्डी महिला- अलीगढ़

Also Read: Aligarh News: संभल कर चलें, कोहरे और धुंध के कारण बढ़ रहे हादसे
भारोत्तोलन पुरुष

  • 56 किग्रा में हाथरस

  • 62 किग्रा में अलीगढ़

  • 69 किग्रा में हाथरस

  • 77 किग्रा में अलीगढ़

भारोत्तोलन महिला

  • 48 किग्रा में अलीगढ़

  • 53 किग्रा में अलीगढ़

  • 58 किग्रा में अलीगढ़

  • 63 किग्रा में एटा

Also Read: Aligarh News: मिलावट करने पर 13 खाद्य कारोबारियों पर कार्रवाई, चार लाख 13 हजार रुपये का जुर्माना

मंडलीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में अपर आयुक्त मनीष कुमार नाहर, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास के उपनिदेशक आदित्य कुमार, युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी रानी प्रकाश, डिप्टी स्पोट्र्स आफिसर विजय कुमार सिंह, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी, सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें