Loading election data...

Aligarh News: एएमयू का यूजीसी एचआरडी सेंटर दूसरे स्थान पर, 0.02 अंक से केरल विश्वविद्यालय अव्वल

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू के यूजीसी एचआरडी सेंटर ने लगातार अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है और इस केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यकर्मों के माध्यम से शिक्षण पेशे के मूल मूल्यों के विकास का कार्य जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 6:04 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट सेंटर को देश भर के एचआरडी सेंटर्स में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

एएमयू का यूजीसी एचआरडी सेंटर नंबर दो पर

देशभर में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के 66 ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर हैं. यूजीसी द्वारा संचालित संस्थानों की निगरानी करने वाली स्थायी समिति द्वारा 2015 से 2019 की अवधि के दौरान 66 एचआरडी सेंटर्स के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर एएमयू के यूजीसी एचआरडी केंद्र को दूसरे नंबर पर चुना है.

Also Read: AMU News: धार्मिक भावना भड़काने पर एएमयू प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला?
0.02 अंक से केरल विश्वविद्यालय से पिछड़ा एएमयू

एएमयू का यूजीसी एचआरडी सेंटर क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव मापदंडों में 4.50 के स्कोर के साथ केरल विश्वविद्यालय से केवल 0.02 अंक पीछे है.

Also Read: Aligarh News: एएमयू कुलपति का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया, नोटिफिकेशन जारी
एएमयू वीसी ने दी बधाई

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू के यूजीसी एचआरडी सेंटर ने लगातार अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है और इस केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यकर्मों के माध्यम से शिक्षण पेशे के मूल मूल्यों के विकास का कार्य जारी है.

ये करता है यूजीसी का एचआरडी सेंटर

यूजीसी एचआरडी की निदेशक डॉ फ़ायज़ा अब्बासी ने प्रभात खबर को बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से यूजीसी एचआरडी सेंटर उच्च शिक्षा की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बनने के लिए शिक्षकों को आवश्यक कौशल से लैस करते हैं. पूर्व में अकादमिक स्टाफ कॉलेज के रूप में जाना जाने वाला यह केन्द्र शिक्षकों को शैक्षणिक प्रशिक्षण और कुछ नया सीखने की सुविधा प्रदान करता है. यह नव नियुक्त विश्वविद्यालय और कालेज के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मूल्यों की ओर उन्मुखीकरण और नवीनतम विकास में प्रशिक्षण के लिए प्रोग्राम आयोजित करता है.

रिपोर्ट – चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version