Aligarh News: अलीगढ़ में गंगा नदी की सुरक्षा के लिए बना प्राधिकरण, जिलाधिकारी को बनाया गया अध्यक्ष
Aligarh News: यूपी केअलीगढ़ जिले में गंगा की सुरक्षा के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया गया है. इसका अध्यक्ष जिलाधिकारी को बनाया गया है.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अब पवित्र नदी गंगा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक प्राधिकरण को दी गई है, जिसका गठन कर दिया गया है. इसे गंगा सुरक्षा समिति के नाम से जाना जाएगा.
गंगा सुरक्षा समिति नामक प्राधिकरण में अलीगढ़ के जिलाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है. सामाजिक वानिकी विभाग के प्रभागीय निदेशक को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, सिंचाई विभाग, जल निगम के अधिशासी अभियंता को पदेन सदस्य बनाया गया है.
स्थानीय निवासियों में छपरा निवासी ज्ञानेश शर्मा व राजीव नगर निवासी मोहित कुमार नगायच को भी पदेन सदस्य बनाया गया है. पर्यावरणविद अशोक चौधरी व सुबोध नंदन शर्मा के साथ औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि नेकराम शर्मा को सदस्य नामित किया गया है.
इसके लिए अलीगढ़ वन विभाग में जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. जल्द ही जनपद में गंगा सुरक्षा समिति अपने कार्य में जुट जाएगी.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा)