13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: संभल कर चलें, कोहरे और धुंध के कारण बढ़ रहे हादसे

अलीगढ़ में कोहरे व धुंध से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपनी व दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सकता है.

Aligarh News: मौसम में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोहरा व धुंध भी लगातार बढ़ रहा है. शाम से लेकर सुबह तक हाईवे पर ही नहीं, शहर में भी वाहन चलाना आसान नहीं है. थोड़ी सी सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है. अलीगढ़ में कोहरे व धुंध से सड़कों पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपनी व दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सकता है.

कोहरे-धुंध से साल दर साल बढ़ रही रोड एक्सीडेंट की घटनाएं

अलीगढ़ में हाईवे व 12 ब्लैक स्पॉट पर साल दर साल सड़क दुर्घटनाओं की और उसमें होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर 3 साल का रिकॉर्ड देखें तो 2019 के 489 हादसों में 391 मौतें, 2020 के 327 हादसों में 232 मौतें, 2021 में 30 नवंबर तक 478 हादसों में 422 मौतें हुईं.

Also Read: अलीगढ़ में बढ़ा बंदरों का आतंक, बच्चों ने लगायी गुहार- बंदर पकड़ो, हमें बचाओ
ये हैं अलीगढ़ में ब्लैक स्पॉट

जिन जगहों पर अधिक सड़क हादसे होते हैं, उन्हें ब्लैक स्पॉट कहते हैं. अलीगढ़ में भी 12 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां वाहन को सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए. ये है- अबंतीबाई चौराहा अतरौली, बरौठा नहर हरदुआगंज, गंगीरी, गोपी अकराबाद, पनैठी, नानऊ, खेरेश्वर-लोधा, चूहरपुर गभाना, बरौली मोड़, मुकंदपुर- मडराक, पीतल फैक्ट्री-मडराक, यमुना एक्सप्रेस वे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, जानें क्या है योगी सरकार की योजना
इन कारणों से होते हैं रोड एक्सीडेंट

  • सड़क पर बिना किसी इंडीकेटर के ही सरियों से लदे ट्रक

  • खाद्यान्न लेकर बिना हेड लाइट के ट्रैक्टर

  • मनमाने ढंग से वाहनों को खड़ा करना

  • घने कोहरे में वाहन दिखाई न देना

  • नशा कर वाहन चलाना

  • तेज रफ्तार से ओवरटेक करना

बरतें ये सावधानी

सावधानी हटी- दुघर्टना घटी यही दर्शाता है कि सावधानी बरतकर दुर्घटना से बचा जा सकता है.

  • वाहन में फाग लैंप लगवाएं

  • सीट बेल्ट जरूर बांधे

  • हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाएं

  • रात और तड़के सुबह में वाहन चलाने से बचें

  • आगे व पीछे से वाहनों से सही दूरी बनाए रखें

  • सड़क पार करते समय दोनों ओर देखें

  • ब्रेकर आने पर वाहन धीमा करें

  • दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट पर वाहन की स्पीड कम रखें

  • वाहनों पर लाइट रिफलेक्टर लगाएं

  • नशा कर वाहन न चलाएं

  • नींद आ रही हो तो वाहन न चलाएं

  • ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

Also Read: Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें