Aligarh News: नाइट कर्फ्यू से पहले 10.30 बजे तक खत्म होंगे नुमाइश के कार्यक्रम, नई गाइडलाइन जारी

अलीगढ़ की नुमाइश रात को 12-1 बजे तक जगमगाती थी. दर्शक ही शाम को 8-9 बजे घरों से निकलकर आते थे. अब नाइट कर्फ्यू के कारण नुमाइश के रात्रि कार्यक्रम के साथ-साथ पूरी नुमाइश 10.30 बजे तक शट डाउन हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 11:02 PM
an image

Aligarh News: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. नाइट कर्फ्यू के कारण अलीगढ़ की नुमाइश में रात्रि को होने वाले प्रोग्राम को लेकर संशय दूर हो गया है. रात को होने वाली नुमाइश के कार्यक्रम नाइट कर्फ्यू से आधा घंटे पहले रात 10.30 बजे खत्म कर दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज शनिवार से ही हो गई है. नुमाइश 10.30 बजे ही बंद कर दी जाएगी.

नुमाइश के प्रभारी अधिकारी प्रदीप वर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि नाइट कर्फ्यू को लेकर कोरोना वायरस गाइडलाइन के अंतर्गत नुमाइश के जो रात्रि कार्यक्रम हैं, वह 8 बजे की जगह 7 बजे से ही शुरू हो जाएंगे और 10.30 बजे तक खत्म कर दिए जाएंगे.

Also Read: अलीगढ़ के 200 स्टूडेंट्स को मिला फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, लखनऊ में सीएम योगी ने सौंपा

अलीगढ़ की नुमाइश रात को 12-1 बजे तक जगमगाती थी. दर्शक ही शाम को 8-9 बजे घरों से निकलकर आते थे. अब नाइट कर्फ्यू के कारण नुमाइश के रात्रि कार्यक्रम के साथ-साथ पूरी नुमाइश 10.30 बजे तक शट डाउन हो जाएगी. नुमाइश में लगी सभी दुकान, झूले, इवेंट 10.30 बजे तक बंद करने के आदेश आज शनिवार से जारी हो गए हैं.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में सारस का बढ़ा कुनबा, 112 से हुए 168

मुक्ताकाश मंच पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम शुरू होते थे. कृष्णांजलि में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक कार्यक्रम शुरू होते थे. कोहिनूर मंच पर शाम 7 बजे से कार्यक्रम शुरू होते थे. अब कृष्णांजलि, कोहिनूर मंच के कार्यक्रम 7 बजे से शुरू कर 10.30 बजे तक खत्म हो जाएंगे.

नुमाइश के शेष नाइट कार्यक्रम

26 दिसंबर- अलीगढ़ डांसिंग नाइट

27 दिसंबर- स्टेबिन बेन बॉलीवुड सिंगर नाइट

28 दिसंबर- कलर्स ऑफ इंडिया

29 दिसंबर- अकाशा पंजाबी नाइट

30 दिसंबर- रूचिका जांगीड़ हरियाणवी नाइट

31 दिसंबर- कुल हिंद मुशायरा

1 जनवरी- स्टार्स ऑफ अलीगढ़

2 जनवरी- काका पंजाबी नाइट

3 जनवरी- एक शाम शहीदों के नाम

4 जनवरी- आरसीआर रेप नाइट

5 जनवरी- यासिर देसाई, आकांक्षा शर्मा बालीवुड म्यूज़िकल नाइट

6 जनवरी- कवि सम्मेलन

7 जनवरी- तुलसी कुमार बॉलीवुड नाइट

8 जनवरी- गीतांजलि व हेमंत बृजवासी बृज नाइट

9 जनवरी- अभिजीत भट्टाचार्य स्टार नाइट

10 जनवरी- नुमाइश समापन

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version