Aligarh News: BJP नेता शशि सिंह बनीं बीसीसीएल की डायरेक्टर, हुआ भव्य स्वागत
बीजेपी की नेता शशि सिंह को कोयला मंत्रालय के कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी बीसीसीएल की डायरेक्टर बनाया गया है.
Aligarh News: भाजपा नेता शशि सिंह को कोयला मंत्रालय के कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ( बीसीसीएल) का डायरेक्टर बनाया है, जिसके चलते अलीगढ़ में आज जगह- जगह शशि सिंह का स्वागत किया गया.
शशि सिंह 1995 से 2010 तक टप्पल की ब्लाक प्रमुख रहीं. 2014 में अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में लोकसभा प्रभारी बनाई गईं. वर्तमान में शशि सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं. इनके पति चौधरी सत्येंद्र पाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा में जिला अध्यक्ष रहे. शशि सिंह के पुत्र प्रवेंद्र पाल सिंह गुड्डू भाजपा युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष हैं.
बता दें कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक इकाई है. इसका मुख्यालय धनबाद में है. इसकी स्थापना कोकिंग कोल की 214 खानों को चलाने के लिए की गई थी. ये खानें रानीगंज और झरिया कोयलाक्षेत्रों में स्थित हैं. भारत सरकार ने विगत 16 अक्टूबर 1971 को इन खानों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था.
Also Read: Aligarh News: एएमयू का दीक्षांत समारोह 15 नवंबर को, टाटा सन्स के चेयरमैन को दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
शशि सिंह का हुआ भव्य स्वागत
बीसीसीएल की डायरेक्टर बनने पर शशि सिंह का जगह जगह स्वागत किया गया. शशि सिंह ने बताया कि, हम सभी को आगामी 2022 के चुनावों में जुटना है. अलीगढ़ जिले की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है. 350 से अधिक सीटें लाकर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
इन्होंने किया स्वागत
शशि सिंह के बीसीसीएल डायरेक्टर बनने पर, दिनेश तालान, भगत सिंह, विक्रांत सिंह, रूपकिशोर, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, आशीष, चिंकी, प्रवीण, रवि, अमित, रोहित, सुशील, ललित, जयकरण, सलमान, राहुल, राकेश, देवकरण, हरवीर, सत्यवीर आदि ने उनका स्वागत किया.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़