Aligarh News: कोविड टीकाकरण को लेकर सीबीएसई, आईसीएससी, यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10 के बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. इस बाबत अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को कहा गया है.
अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार के संबंध में संस्कृत, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, हाई स्कूल को पत्र जारी किया गया है.
Also Read: Aligarh Traffic News: मां अन्नपूर्णा यात्रा के चलते आज शहर का रूट रहेगा डायवर्ट, इन मार्गों का करें प्रयोग
जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10 के बच्चों को कोविड टीकाकरण पर प्रोजेक्ट वर्क देने को कहा गया है. साथ ही प्रार्थना सभा में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना है. शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी अपने क्षेत्र में टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार करने को भी कहा गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा