Aligarh News: अलीगढ़ में कक्षा 9 और 10 के छात्र कोविड टीकाकरण पर करेंगे प्रोजेक्ट वर्क, जानें क्या है नया आदेश
Aligarh News: अलीगढ़ में सीबीएसई, आईसीएससी और यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10 के छात्रों को कोविड वैक्सीनेशन पर प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी कर दिया है.
Aligarh News: कोविड टीकाकरण को लेकर सीबीएसई, आईसीएससी, यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10 के बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. इस बाबत अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को कहा गया है.
अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार के संबंध में संस्कृत, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, हाई स्कूल को पत्र जारी किया गया है.
Also Read: Aligarh Traffic News: मां अन्नपूर्णा यात्रा के चलते आज शहर का रूट रहेगा डायवर्ट, इन मार्गों का करें प्रयोग
कोविड टीकाकरण पर प्रोजेक्ट वर्क
जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10 के बच्चों को कोविड टीकाकरण पर प्रोजेक्ट वर्क देने को कहा गया है. साथ ही प्रार्थना सभा में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना है. शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी अपने क्षेत्र में टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार करने को भी कहा गया है.
Also Read: Aligarh News: AMU के मोनोग्राम पर विवाद थमा, रजिस्ट्रार ने जारी किया सर्कुलर, लोगों ने ली राहत की सांस
रिपोर्ट- चमन शर्मा