Aligarh News: पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ के शहीद सिपाही सोनू कुमार के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने बुलंदशहर के शहीद दरोगा प्रशांत यादव, आगरा के शहीद सिपाही देवेंद्र सिंह और शहीद सिपाही हरविंदर के परिजनों को भी सम्मानित किया.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में आटा चक्की फटने से 6 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
अलीगढ़ के रहने वाले 2018 बैच के सिपाही सोनू कुमार (24) आगरा के सैंया थाने में तैनात थे. 8 नवंबर 2020 को पेट्रोलिंग के दौरान राजस्थान से अवैध खनन करने वाले माफिया से उनकी भिड़ंत हो गई. सोनू ने भागकर ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी.
शहीद सिपाही सोनू कुमार अलीगढ़ के जट्टारी स्थित फाजिलपुर गांव के निवासी थे. सोनू कुमार का 2018 में पुलिस सेवा में सलेक्शन हुआ था. घटना से करीब डेढ़ साल पहले ही शहीद सोनू कुमार की शादी हुई थी. जवान के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया था.
Also Read: Exclusive: अलीगढ़ में धान की बोली से पहले हो जाता है ‘अंगोछा में सौदा’, छला जा रहा किसान, आढ़ती खा रहे पकवान
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद सोनू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों श्रद्धांजलि अर्पित की.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)