Loading election data...

Aligarh News: घरों की छतों पर कांग्रेस नेता लगाएंगे लाउडस्पीकर, बजाएंगे महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े गाने

कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है. जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाएगा. इसलिए लाउडस्पीकर पर महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े गीत प्रसारित किए जाएंगे, ताकि जनता की परेशानियां सरकार के कानों तक पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2022 5:51 PM

Aligarh News: लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा करने का मामला अब राजनीतिक मोड़ ले रहा है. अलीगढ़ में जहां युवा रालोद ने इसका विरोध किया है, वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने घरों की छतों पर लाउडस्पीकर लगाने की बात कही है, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति ली जाएगी.

कांग्रेस नेता ने कहा, घरों की छतों पर लगाए जाएंगे लाउडस्पीकर

अलीगढ़ के पुराने कांग्रेसी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने प्रभात खबर को बताया कि घरों की छतों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी जाएगी. लाउडस्पीकर पर कोई धार्मिक कंटेंट ना बजाकर महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े हुए गीत बजाए जाएंगे, जिसके साथ में भक्ति गीत भी प्रसारित होंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 14 मई को लगेगी लोक अदालत, इन मामलों का होगा फटाफट निस्तारण

कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है. जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाएगा. इसलिए लाउडस्पीकर पर महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े गीत प्रसारित किए जाएंगे, ताकि जनता की परेशानियां सरकार के कानों तक पहुंचे.

Also Read: Aligarh News: प्रशासन ने 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की नहीं दी अनुमति, तो भाजयुमो ने उठाया यह कदम
युवा रालोद ने किया था लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का विरोध

राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश महासचिव राजा भैया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसीएम को दिया गया, जिसमें कहा गया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर और धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर या अन्य किसी यंत्र पर हनुमान चालीसा, अजान पढ़ें तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर शहर के चौराहे, मस्जिद के सामने या सार्वजनिक स्थलों पर कोई लाउडस्पीकर इस्तेमाल करेगा तो प्रशासन कार्रवाई करें.

चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी सीटू के द्वारा शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ करने के प्रार्थना पत्र पर अलीगढ़ प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया था. एडीएम सिटी राकेश पटेल व एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने साफ कर दिया था कि चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाए गए तो कार्रवाई होगी.

भाजयुमो कार्यकर्ता और हिन्दू महासभा ने कार्यालय, प्रतिष्ठान पर लगाए लाउडस्पीकर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर्ष हिंदू ने बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सराय हकीम इलाके में अपने प्रतिष्ठान पर व अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अन्नपूर्णा भारती ने कार्यालय पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के विरोध में बजरंग दल 

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हिंदू संगठन आपस में ही आमने सामने आ गए हैं. बजरंग दल ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ कराने की निंदा की. बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने देश में लाउडस्पीकर पर हो रही अजान और उनके जवाब में सार्वजनिक रूप से लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ आदि करने के प्रयासों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version