17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर डीएम साहिबा ने ली अधिकारियों की ‘क्लास’, पढ़ाया यह ‘पाठ’

अलीगढ़ में डीएम ने वर्नेबिलिटी मैपिंग को शून्य रखने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पाबन्दीकरण, हथियार जमा कराने के लिए सख्त निर्देश दिए. साथ ही, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूण निर्वाचन के लिए कई टीमें बनाई.

Aligarh News: जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास ली. जनपद में वर्नेबिलिटी मैपिंग को शून्य रखने, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पाबन्दीकरण, हथियार जमा कराने के लिए सख्त निर्देश दिए. जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूण निर्वाचन के लिए कई टीमें बनाई.

वर्नेबिलिटी मैपिंग को शून्य करने के निर्देश

डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बारे में बैठक ली. डीएम ने कहा कि जनपद में 119 वर्नेबिल हेमलेट्स, 240 क्रिटिकल बूथ, 543 वर्नेबिल इलेक्टर्स और 275 इंटीमिडेटर्स के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी है, जिन्हें निरन्तर जारी रखा जाए. वर्नेबिलिटी मैपिंग को शून्य करने के लिए थाना, तहसील एवं जिला स्तर से जो भी कार्य करने हैं, किये जाएं.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 1,345 दुकानों पर निशुल्क मिला दोगुना राशन
असामाजिक तत्वों के खिलाफ पाबंदीकरण जारी रहे

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पाबन्दीकरण की कार्रवाई करते हुए चालान के विरुद्ध कितनी जमानतें हुई हैं, इस पर भी ध्यान दें. गांव में ऐसे लोग जो निर्वाचन के समय मतदाताओं को डरा-धमका सकते हैं, उनको समय रहते पाबन्द करें. गुण्डा एक्ट तहत पत्रावलियां समय से भेज दी जाएं ताकि उन पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प
हथियार जमा कराने में न बरतें ढिलाई

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनपद के 36,667 आर्म्स लाइसेंस धारकों में से अब तक 6000 हथियारों को जमा कराया गया है. शेष आर्म्स लाइसेंस धारकों से भी असलाह जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जो भी लाइसेस धारक अपने असलाह जमा कराने शस्त्र की दुकानों एवं थानों में आ रहे हैं, उन्हें लौटाया न जाए.

चुनाव संचालन के लिए बनाई टीमें

एडीएम विधान जायसवाल ने बताया कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूण निर्वाचन के लिए 07 सहायक व्यय प्रेक्षक, 14 वीडियो निगरानी टीम, 07 वीडियो अवलोकन टीम, 08 लेखा टीम, 07 मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, 28 उड़नदस्ता टीम, 29 स्थायी निगरानी टीम एवं 01 व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष के साथ ही कॉल सेन्टर की स्थापना की गयी है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें