Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर से प्रदेश के 6 शहरों में 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी, जिसमें से अलीगढ़ में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
Aligarh News: अलीगढ़ वासियों का इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है, आगामी 25 दिसंबर से अलीगढ़ में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ में इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर से प्रदेश के 6 शहरों में 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
प्रदूषण से मिलेगी राहत
मंत्री आशुतोष टंडन के मुताबिक, आगामी 25 दिसंबर अलीगढ़ में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के लिए ताला नगरी पर बस स्टैंड और ऐलमपुर सारसोल पर चार्जिंग पॉइंट का काम लगभग समाप्ति की ओर है. इसे तैयार करने में 4 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है.
इलेक्ट्रिक बसों में होंगे कई फीचर
इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन, लाइव ट्रैकिंग की सुविधा होगी. यात्रा बहुत ही सुविधाजनक होगी. बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में सबसे खास बात यह है कि, सड़क पर चलते हुए भी इनसे ना तो ध्वनि प्रदूषण होगा और ना ही वायु प्रदूषण.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में गंदगी से निपटने की तैयारी, साफ-सफाई के लिए 80 वार्ड में 27 नोडल ऑफिसर तैनात
इलेक्ट्रिक बसों के यह होंगे रूट और स्टॉपेज
-
जूरगढ़ी से छर्रा अड्डा- महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल.
-
शिवदान सिंह कॉलेज से हरदुआगंज चौराहा- शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा
-
मडराक से मेडिकल कॉलेज- मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज.
-
हरदुआगंज चौराहा से मेहरावल- हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई अस्पताल, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी और मेहरावल.
-
खेरेश्वर चौराहे से बौनेर- खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़