Aligarh News: प्राइवेट बस को पेंट कर बना दिया रोडवेज, पुलिस चेकिंग में खुली पोल, ड्राइवर गिरफ्तार
अलगीढ़ में पुलिस चेकिंग के दौरान फर्जीवाड़े का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शहर में एक शातिर ड्राइवर ने प्राइवेट बस को पेंट कर उसे रोडवेज की तरह बना दिया, जिसे देखने पर यात्रियों को धोखा हो जाता था और वे ठगी का शिकार हो जाते थे.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश रोडवेज की तरह पीला, हरा, संतरी रंग-रोगन करके और स्लोगन, मोनोग्राम लगाकर प्राइवेट बस को रोडवेज बना दिया गया. इसके बाद यूपी रोडवेज बस के रंग-रूप में प्राइवेट बस में कंपनी बाग चौराहे से सवारियों को बिठाया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही फर्जी बस को जब्त कर लिया गया. साथ ही इस चालक को भी फर्जी टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया.
अलीगढ़ में चल रहीं फर्जी रोडवेज
शहर में पुराने बस स्टैंड गांधी पार्क, नए बस स्टैंड सारसौल से कई ऐसी प्राइवेट बस चलाई जा रही हैं, जोकि देखने में रोडवेज की तरह लगती हैं. आम लोग बस के कलर को देखकर उसमें बैठ जाते थे. बाद में टिकट की जानकारी करने पर पता चलता था कि, वो रोडवेज की बस नहीं है. चालक गाड़ी को रंग-रोगन करके यात्रियों को झांसा देकर चलाता था. इसके जरिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक हानि भी पहुंचा रहा था.
ऑपरेशन 420 में पकड़ी फर्जी रोडवेज बस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन- 420 अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में गांधीपार्क थाने के एसआई अमित मलिक ने जानकारी लगते ही अवैध रोडवेज बस यूपी 13 एटी-1480 को जब्त किया. बागपत के थाना सिघावली अहीर के कैरवा निवासी चालक कर्मवीर को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ गांधी पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया, और जेल भेज दिया गया.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की नुमाइश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखेगी लाइव, ये रहीं सारी डिटेल्स
रिपोर्ट- चमन शर्मा