Aligarh News: एएमयू में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, 217 प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
Aligarh News: एएमयू में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें 7 श्रेणियों में अलग-अलग प्रकार के फूलों को शामिल किया गया. इसके साथ ही, प्रदर्शनी में 217 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फूलों के शौक ने शौकीनों को ढेर सारे इनाम दिलाए. एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में लैंड्स एंड गार्डन विभाग की ओर से पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें ऐसे-ऐसे फूल लगे थे, मानो कोई काल्पनिक दृश्य फिल्माया गया हो.
एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में लगी पुष्प प्रदर्शनी में 7 श्रेणियों में अलग-अलग प्रकार के फूलों को शामिल किया गया.
निजी उद्यान में 74 प्रविष्टियां रखी गई हैं.
गमले के फूलों को बी-श्रेणी में रखा गया है, इसमें 346 प्रविष्टियां आईं.
कट फ्लावर को सी-श्रेणी में रखा गया, इसमें 174 प्रविष्टियां मिलीं.
सजावटी फूलों को डी-श्रेणी में रखा गया है. इसमें गुलाब, कोलियस, गुलदाउदी, बोगेनविलिया, बोनसाई, कैक्टस और अन्य प्रकार के फूल व पौधे प्रदर्शित किए गए.
प्रदर्शनी में 63 प्रथम , 71 द्वितीय, 87 सांत्वना पुरस्कार सहित 221 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
Also Read: MLC Election 2022: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी का नामांकन 15 मार्च से, अभी नहीं है कोई प्रत्याशीप्रदर्शनी में बेगम सरवतुन निसां को कम फार द बेस्ट लांग लार्ज साइज, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन ऑफ द यूनिवर्सिटी बिटवीन 1500 स्कवायर मीटर से 2000 स्कावयर मीटर गुलिस्ताने सैयद को, एचपी भैय्या जी रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन आफ द यूनिवर्सिटी बिटवीन 1000 स्कवायर मीटर से 1500 स्कवायर मीटर वीसी लाज को, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट यूनिवर्सिटी गार्डन 500 स्कवायर मीटर 1000 स्कवायर मीटर वीसी लाज को, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट यूनिवर्सिटी गार्डन 250 स्कवायर मीटर से 500 स्कवायर मीटर राजीव गांधी डायबिटिक सेंटर को दिया गया.
श्रीमती रेखा कृष्णा मेमोरियल रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन ऑफ द यूनिवर्सिटी 250 स्कवायर मीटर से कम वीसी लाज को, डॉक्टर एमके गुप्ता एण्ड श्रीमती सुधा गुप्ता रनिंग ट्राफी फार द बेस्ट प्राइवेट गार्डन अहमद मूसा साद सिद्दीकी को, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट इंस्टीटयूशनल गार्डन कमांडेंट आरएएफ 104 को दिया गया.
यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट एक्जीबिट ऑफ द शो इंजीनियरिंग कॉलेज को, एम हबीब रनिंग कप वीजी नर्सरी को, आनंद चतुर्वेदी मेमोरियल रनिंग कप गुलिस्ताने सैयद को, नफीसुल हसन रनिंग कप रजिस्ट्रार लाज को, जफर आलम रनिंग कप वीसी लाज को, सैयद विकार अहमद रनिंग कप वीसी लाज को और प्रोफेसर सुहैल अहमद रनिंग कप बाटनिकल गार्डन को प्रदान किया गया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़