Aligarh News: श्री सालासर बालाजी मन्दिर का धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस, होंगे कई कार्यक्रम
Aligarh News: अलीगढ़ में श्री सालासर बालाजी मन्दिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
Aligarh News: श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मन्दिर का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से 25 व 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस बारे में अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी इच्छा पूर्ण अथवा मंगलकारी बालाजी हैं, जो कि प्रत्येक भक्त की इच्छा पूर्ण करते हैं. अलीगढ़ शहर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को तीन वर्ष पूर्ण हो गया है और एक भव्य श्री सालासर बालाजी मन्दिर का तृतीय स्थापना दिवस उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्ञान प्रकाश गोयल को कार्यक्रम संयोजक व आकाश गंगल व प्रदीप शर्मा को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
महामंत्री रजनीकान्त शर्मा ने बताया कि 25 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे से श्री गिलहराज जी मन्दिर अचल तालाब से एक ध्वजा पद यात्रा मथुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मन्दिर तक जाएगी. ध्वजा यात्रा में कानपुर से बजरंग सोनी, हर्ष गौड़ संगीतमय मधुर-मधुर भजन गाते हुए एवं बालाजी का गुणगान करते हुए सभी भक्त जायेंगे. सम्पूर्ण मार्ग पर भक्तों द्वारा बालाजी की ध्वजा यात्रा के स्वागत व सम्मान की तैयारियां की गई हैं.
कार्यक्रम संयोजक ज्ञानप्रकाश गोयल व सहसंयोजक आकाश गंगल व प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्य स्थापना दिवस 26 अक्टूबर को होगा, जिसके तहत प्रातः 9 बजे मन्दिर परिसर में हवन, दोपहर दो बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व सायं 6 बजे से बालाजी के शयन तक भजन का कार्यक्रम होगा.
Also Read: UP News: अलीगढ़ में 400 रुपये लीटर बिक रहा बकरी का दूध, जानें वजह
कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया कि श्री सालासर धाम से वहां के पुजारी गोविन्द राम कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. मुख्य हाॅल को मथुरा व वृन्दावन के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से फूलों से सजाया जायेगा. सभी भक्तजनों के लिए दोपहर एक बजे से प्रसादी की व्यवस्था रहेगी.
इस दौरान श्यामसुंदर वार्ष्णेय, ललित सिंघल, वीरेन्द्र शर्मा, संजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, छोटेलाल शर्मा, प्रवीन गर्ग, अमलेष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)