Aligarh News: अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड में जमानत पर रिहा 9 आरोपितों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है,. उनको जिला बदर करने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है.
पिछले साल 28 मई 2021 को अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड में 9 लोगों को बड़ी मुश्किल से जमानत मिलकर जेल से रिहाई हुई, पर उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. पुलिस ने जमानत पर रिहा 9 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. इस कारण उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है.
Also Read: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी के पुत्र समेत 2 जमानत पर रिहा, जानें अब तक क्या हुई कार्रवाई
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में जमानत पर रिहा थाना अतरौली में चोमुंहा निवासी बनवारी व चोब सिंह, थाना क्वार्सी में रामघाट रोड स्थित वैष्णो धाम विद्या नगर निवासी विजेंद्र कपूर, चंदनिया निवासी देवेंद्र पहलवान, थाना पिसावा में दमुआका निवासी अवधेश कुमार व रामवीर, थाना गांधी पार्क में शीशियापाड़ा निवासी गौरव, थाना सासनी गेट में सराय पीतांबर निवासी अरुण, थाना जवां में कपिल पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. चार अन्य आरोपियों पर कार्रवाई अभी प्रस्तावित है.
Also Read: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी के पुत्र को भी मिली जमानत, 26 अधिकारी और कर्मचारी पाए गए थे दोषी
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 33 मुकदमे खैर, लोधा, पिसावा, गभाना, जवां, महुआ खेड़ा, क्वार्सी थाने में दर्ज किए हैं. मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. 13 लोग जमानत पर रिहा हुए. मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा अंबेडकरनगर जेल में, मुनीष शर्मा सेंट्रल जेल बनारस और अनिल प्रयागराज जेल में हैं. आरोपितों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुआ में शराब पीने से लोगों की मौत होने का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. खैर के गांव रायट, अंडला, हैबतपुर, फतेह नगरिया, नंदपुर पला में भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई. पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 106 मृतकों के पोस्टमार्टम हुए.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़