23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: एएमयू में सर सैयद डे का आयोजन 17 अक्टूबर को, पूर्व सीजेआई टीएस ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि

Aligarh News: एएमयू में सर सैयद डे का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जाएगा. इसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे.

  • एएमयू का सर सैयद डे 17 अक्टूबर को, बटने लगे कार्ड, तैयारियां जोरों पर

  • इस बार वर्चुअल मोड में होगा आयोजन

  • पूर्व सीजेआई टीएस ठाकुर व प्रिंस डॉ क़ैदजोहर इज़ुद्दीन करेंगे शिरकत

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सर सैयद डे का आयोजन आगामी 17 अक्टूबर को होगा पर इस बार कोविड के कारण यह ऑफलाइन नहीं, बल्कि वर्चुअल मोड यानी ऑनलाइन होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सर सैयद डे के कार्ड भी बांटे जा रहे हैं.

17 अक्टूबर को मनाया जाता है सर सैयद डे

एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्म दिल्ली में 17 अक्टूबर 1817 में हुआ था. इसलिए एएमयू के द्वारा हर वर्ष 17 अक्टूबर को सर सैयद अहमद खान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सर सैयद डे का आयोजन किया जाता है.

Also Read: Aligarh News: नवंबर महीने से अलीगढ़ शहर में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन, रूट और स्टॉपेज तय वर्चुअल मोड में होगा सर सैयद डे का आयोजन
Undefined
Aligarh news: एएमयू में सर सैयद डे का आयोजन 17 अक्टूबर को, पूर्व सीजेआई टीएस ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि 2

एएमयू के जन सम्पर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने प्रभात खबर को बताया कि वैसे तो एएमयू सर सैयद डे का अपने कैंपस में ऑफलाइन आयोजन करती है परंतु पिछले वर्ष कोरोना काल और इस बार भी कोरोना परिस्थिति को देखते हुए इस बार सर सैयद डे वर्चुअल मोड में 17 अक्टूबर को 11 बजे से होगा. इसके सभी कार्यक्रमों का प्रसारण वेबकास्ट द्वारा किया जाएगा और इसमें भाग लेने के लिए लिंक भी जारी कर दिया गया है, जो यह है- https://amuevents.webex.com

Also Read: अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान सर सैयद डे पर होंगे यह कार्यक्रम

सबसे पहले एएमयू की जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी होगी‌. कुलपति प्रो तारिक मंसूर सर सैयद अहमद खान के मजार पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. सर सैयद हाउस में सर सैयद से जुड़ी किताबों और तस्वीरों की वर्चुअल प्रदर्शनी लगायी जाएगी. वीसी प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे. सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 राष्ट्रीय श्रेणी में प्रसिद्ध आलोचक गोपी चंद नारंग व अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में ब्रिटिश इतिहासकार प्रोफेसर फ्रांसिस राबिन्सन को दिया जाएगा. अखिल भारतीय सर सैयद निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

यह अतिथि करेंगे शिरकत

सर सैयद डे में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर मुख्य अतिथि व प्रिंस डॉ क़ैदजोहर इज़ुद्दीन गेस्ट ऑफ ऑनर बतौर भाग लेंगे.

फ्रांसिस राबिन्सन और गोपी चंद नारंग होंगे सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार में 2 लाख और 1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी. प्रोफेसर फ्रांसिस क्रिस्टोफर रोलैंड राबिन्सन ने मुस्लिम दुनिया पर अपना शोध केंद्रित किया है. 14 रचनाएं लिखी. प्रोफेसर फ्रांसिस ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और वाशिंगटन विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर हैं.

Also Read: Aligarh News: डांस दीवाने 3 के रनर अप रहे सोहेल खान, दिल्ली से अलीगढ़ तक हुआ भव्य स्वागत कौन हैं प्रोफेसर गोपी चंद नारंग

प्रोफेसर गोपी चंद नारंग साहित्यिक आलोचक और विद्वान हैं, जो उर्दू और अंग्रेजी में लिखते हैं. उन्होंने भाषा, साहित्य, कविता और सांस्कृतिक अध्ययन पर 60 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. प्रोफेसर नारंग दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर ऐमेरेटस भी हैं. उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है.

इन पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित

प्रोफेसर गोपी चंद नारंग को पद्म भूषण, पद्म श्री, साहित्य अकादमी पुरस्कार, गालिब पुरस्कार, उर्दू अकादमी बहादुर शाह जफर पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद पुरस्कार, मध्य प्रदेश इकबाल सम्मान और भारतीय ज्ञानपीठ मूर्ति देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें