अब किसानों को नहीं लगाना होगा शहर का चक्कर, गांव के राशन डीलर करेंगे धान की खरीद के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन
अलीगढ़ के जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि गांव के जो राशन डीलर हैं, उनके पास जाकर किसान अपने धान को धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
Aligarh News: अब गांव के किसानों को अपने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अलीगढ़ में गांव के किसान अब अपने धान को बेचने के लिए गांव के ही राशन डीलर यानी कोटेदार के पास जाकर नि:शुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
जिला पूर्ति अधिकारी ने गांव के कोटेदारों को जारी किए निर्देश
अलीगढ़ के जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने प्रभात खबर से हुई बातचीत में बताया कि गांव के जो राशन डीलर हैं, उनके पास जाकर किसान अपने धान को धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है. गांव के राशन डीलर अपने पास उपस्थित संसाधन मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि के माध्यम से धान बिक्री हेतु किसानों का नि:शुल्क पंजीकरण करेंगे. यह व्यवस्था तत्काल लागू कर दी गई है.
Also Read: Aligarh News : उर्वरक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, 56 जगह छापे, एक लाइसेंस निलंबित, दो को नोटिस
राशन डीलर ने कहा यह
इगलास स्थित गांव के राशन डीलर गुलाब सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जो भी निर्देश होगा, उसका साक्षर पालन किया जाएगा. किसानों के धान को धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए जो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है, उसको नि:शुल्क कराया जाएगा.
Also Read: Aligarh News: वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया AMU का सर सैयद डे, जानें कार्यक्रम में क्या रहा खास
रजिस्ट्रेशन की इस व्यवस्था से खुश देखे किसान
गांव के ही कोटेदार पर धान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था को लेकर एक किसान ने कहा कि यह अच्छी व्यवस्था की गई है. वरना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अलीगढ़ शहर जाना पड़ता था. किराया भी लगता तो परेशानी भी होती थी. किसान ने कहा कि प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था करना एक सराहनीय कार्य है. वैसे भी किसान इस कंप्यूटर आदि के काम से कहां ज्यादा परिचित हो पाता है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा