Aligarh News: अलीगढ़ में एक दुकान से रात को नौकरी करके लौट रही 11वीं की छात्रा पर पड़ोसी युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. छात्रा बचकर भागी. पुलिस ने युवक को देर रात घर से किया गिरफ्तार. मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है.
छात्रा पर पड़ोसी युवक ने उड़ेला पेट्रोल… अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत किशनपुर में 11वीं की एक छात्रा रामघाट रोड के एक दुकान पर नौकरी करती है. छात्रा दुकान से देर रात 10 बजे के लगभग घर को लौट रही थी. तभी पड़ोसी युवक ने उससे छेड़छाड़ की. छात्रा ने इसका विरोध किया, यहां तक कि छात्रा ने युवक के ऊपर लाल मिर्च तक डाल दी. एडीएम फेस 2 से किशनपुर की ओर जाने वाली रोड पर छात्रा के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की. छात्रा उससे बचकर भागी, लोगों को आता देख युवक भी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.
युवक अरेस्ट … अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रात 10 बजे के लगभग डायल 112 पर सूचना मिली कि युवक ने छात्रा पर पेट्रोल डाल दिया है और जलाने का प्रयास किया है. पुलिस ने पहुंचकर छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया. आरोपित कौशल कुमार उर्फ के के पुत्र डंपी छात्र के ही मोहल्ले का है. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवक ने पेट्रोल डालकर युवती को जलाने का प्रयास किया. आरोपित युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही होगी. सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे ने मामले को एक तरफा प्यार का बताया है.
किशनपुर की युवती झारखंड की अंकिता बनने से बची… युवती पर युवक द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास में युवती के सकुशल बचने पर, सभी के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि किशनपुर की युवती झारखंड के अंकिता बनने से बच गई. 23 अगस्त को घर में सो रही झारखंड की अंकिता को सिरफिरे शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी. अंकिता की मौत के बाद से झारखंड के कई शहरों में तनाव भी हुआ था.
रिपोर्ट – चमन शर्मा