Aligarh News: प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल रद्द, अब होगा कैंडल मार्च, जानें पूरा मामला

Aligarh News: अलीगढ़ में होने वाले प्राइवेट डॉक्टरों के प्रोटेस्ट को रद्द कर दिया गया है. सभी प्राइवेट हॉस्पिटल खुले रहेंगे और मरीजों को ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 3:01 PM

Aligarh News: राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के आत्महत्या करने के मामले पर अलीगढ़ के प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल की घोषणा कर चुके थे, जिसे रद्द कर दिया गया है. अब केवल कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

प्राइवेट डॉक्टर और अस्पतालों की हड़ताल रद्द

राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज 2 अप्रैल को अलीगढ़ के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद होनी थीं, पर यूनियन मिनिस्ट्री द्वारा महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने के आश्वासन पर हड़ताल को रद्द कर दिया गया.

Also Read: डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस: अलीगढ़ में आज हड़ताल पर रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर, आइएमए-पीडीए का मिला समर्थन
अब होगा केवल कैंडल मार्च

आईएमए द्वारा प्राइवेट डॉक्टर की हड़ताल को रद्द करने के बाद अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट चौराहा स्थित अटल चौक पर रात 8 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें डॉक्टर राजस्थान के दौसा की महिला चिकित्सक डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च में शरीक होंगे.

Also Read: अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी पर जॉन अब्राहम की स्ट्राइक, फिल्‍म अटैक देखकर दर्शक भी हुए रोमांचित
आईएमए और पीडीए ने कहा यह

अलीगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आयुष सिंघल ने प्रभात खबर को बताया कि आईएमए के हेड ऑफिस के निर्देश पर अलीगढ़ में होने वाले प्राइवेट डॉक्टरों के प्रोटेस्ट को रद्द कर दिया गया है. सभी प्राइवेट हॉस्पिटल खुले रहेंगे और मरीजों को ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ भरत वार्ष्णेय ने बताया कि दिवंगत महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा की आत्मा की शांति के लिए रात 8 बजे सेंटर प्वाइंट स्थित अटल चौक पर डॉक्टर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालेंगे.

सरकारी अस्पताल में थे हड़ताल के लिए पक्के इंतजाम

आईएमए और पीडीए के समर्थन में प्राइवेट डॉक्टर और प्राइवेट हॉस्पिटल में हड़ताल को देखते हुए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, सीएससी, पीएसी पर रोगियों के उपचार के लिए पक्के प्रबंध थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version