Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में सुर संगीत की सजेगी महफिल, ये दिग्गज गायक मचाएंगे धमाल

अलीगढ़ नुमाइश के कृष्णांजलि और कोहिनूर मंच पर होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम तय हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 9:22 AM

Aligarh News: आगामी 19 दिसंबर से 10 जनवरी 2022 तक लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश के बड़े कार्यक्रम तय हो गए हैं. इस बार नुमाइश में पंजाबी गायक काका, सूफी गायक सलमान अली, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की महफ़िल सजेगी. पिछले साल आए सेलिब्रटी इस बार नुमाइश में नजर नहीं आएंगे.

अलीगढ़ नुमाइश के बड़े कार्यक्रम तय

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी अलीगढ़ नुमाइश के कृष्णांजलि और कोहिनूर मंच पर होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम तय हो गए हैं. नुमाइश प्रशासन इस बार कम खर्चे में बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग में है. नुमाइश में 10 दिन शेष हैं, जल्दी ही अन्य कार्यक्रमों को भी तय कर लिया जाएगा. नुमाइश में सम्मेलन आदि विगत वर्षों की भांति ही रहने की संभावना है.

नुमाइश में होंगे बड़े कार्यक्रम

इस बार नुमाइश में राजस्थानी कल्चर नाइट, पंजाबी सिंगर काका और आकाशा, हरियाणवी नाइट में रुचिका जहांगीर, हिंदी गायक तुलसी कुमार, अभिजीत भट्टाचार्य, सूफी गायक सलमान अली, यूपी दर्शन नाइट, ब्रज का आल्हा ऊदल, एक शाम शहीदों के नाम, इंडिया दर्शन, भारत के फा डांस व मुशायरे का आयोजन होगा. अन्य बड़े और नियमित कार्यक्रम एक- दो दिन में तय हो सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: अब पांच नहीं, 10 दिसंबर को होगा 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह
नुमाइश की तैयारियां जोरों पर

19 दिसंबर से लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां जोरों से चल रही है. नुमाइश केंपस की चारदीवारी का निर्माण पूरा होने को है. नुमाइश में लाइटिंग के सजाने की भी शुरूआत हो गई है. नुमाइश में झूले, दुकान आदि के सामान भी आना शुरू हो गए हैं. नुमाइश से संबंधित सभी ठेके उठ चुके हैं.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version