Aligarh News: जिले में सोमवार को पूरे दिन-रात हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. खासकर खरीफ की फसल धान को लेकर किसान प्रभावित हुए हैं.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने कोल तहसील के ल्होसरा गांव में जायजा लिया और किसानों से बात भी की, जिनकी फसल को खासा नुकसान हुआ है.
एसडीएम इगलास अनिल कुमार कटियार ने जारोठ, उदयपुरा, हस्तपुर, चंदफरी, नगला मिश्रीया, गोंडा, पीपली, नगला जगदेव, कोड़ा, धारा में फसल नुकसान का निरीक्षण किया. एसडीएम खैर केबी सिंह ने तहसील के विभिन्न गांवों का जायजा लिया. बारिश के कारण गांव में किसानों को फसली नुकसान पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने राजस्व अधिकारियों को सही-सही सर्वे कर आंकलन रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं.
जहां एक ओर बारिश से खेतों में खड़ी और काटकर रखी धान की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर धनीपुर मंडी में आए किसानों के धान खुले में पड़े होने के कारण बारिश का शिकार बने. धान बेचने आए किसान नेकसे राम ने प्रभात खबर को बताया कि बहुत से किसानों ने पल्ली आदि से धान के बोरे ढके. कई किसान ऐसा नहीं कर पाए और किसानों के धान को भीगने से काफी नुकसान हुआ है.
(रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़)