Loading election data...

Aligarh News: निजी चैनल की डिबेट में बवाल, बीजेपी और सपा समर्थक भिड़े, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

अलीगढ़ में एक निजी चैनल की डिबेट में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 10:18 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में निजी चैनल पर डिबेट में भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के अचल ताल स्थित रामलीला ग्राउंड पर ‘न्यूज 18’ एक चैनल की डिबेट चल रही थी. डिबेट के दौरान ही भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गए. झंडों को डंडा बनाकर तोड़फोड़ होने लगी. कुर्सी फेंकी जाने लगीं. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 65 नए केस रिपोर्ट, संक्रमितों आंकड़ा 150 के पार

‘न्यूज 18’ की तरफ से आयोजित डिबेट में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के नेता थे. यह डेबिट शाम 5:30 बजे प्रारंभ हुई थी, जिस का समापन 6:30 बजे होना था. समापन से पहले ब्रेक के दौरान ही भाजपा-सपा के कार्यकर्ताओं में झंडा लहराने को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, 1,200 बीएलओ को ट्रेंड करने पर मिला सम्मान

दोनों तरफ से कुर्सियां फेंकी जाने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी. चारों तरफ जाम लग गया. चौकी इंचार्ज ने थाने पर सूचना देकर पुलिस बल को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाकर अपने-अपने घर को रवाना किया.

एसओ गांधी पार्क बीडी पांडे ने प्रभात खबर को बताया कि मामले में कौशल दिवाकर, जो कि सपा पदाधिकारी हैं, उन्होंने भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती और महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत आदि के खिलाफ तहरीर दी है.

Also Read: National Water Awards 2020: उत्तर प्रदेश को मिला पहला पुरस्कार, अलीगढ़ की डीएम भी सम्मानित

इस तहरीर में निजी चैनल की डिबेट के दौरान हुई घटना का जिक्र किया गया है. मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं और जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version