Aligarh News: 24 दिसंबर को साथा चीनी मिल का उद्घाटन, डीएम करेंगी पेराई सत्र का शुभारंभ
साथा चीनी मिल का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे 24 दिसंबर को करेंगी.
Aligarh News: जिस साथा चीनी मिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के किसान नेताओं ने अलीगढ़ की नुमाइश के उद्घाटन करने आने वाले प्रदेश गन्ना मंत्री और प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का विरोध किया था, उसी चीनी मिल का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे 24 दिसंबर को करेंगी. किसानों में भी चीनी मिल में काम शुरू न होने से रोष था.
डीएम करेंगी मिल की शुरूआत
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे साथा चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ करेंगी, यह जानकारी साथा चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक राम शंकर ने दी.
चीनी मिल के ब्रायलर की हुई पूजा
जिला गन्ना अधिकारी डॉ.सुभाष यादव ने साथा मिल चलाने की तैयारी के सबंध में निरीक्षण किया. ब्रायलर पूजा हो चुकी है, सभी स्टेशनों का ट्रायल किया जा रहा है. 24 दिसम्बर को पूजा उपरांत मिल में पेराई कार्य प्रारम्भ हो जाएगा. जिससे किसानों को कोई समस्या ना हो.
Also Read: Aligarh News: पंचायत उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानें कहां से किसने मारी बाजी
1977 में इंदिरा गांधी ने की थी मिल की शुरुआत
1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिले की पहली साथा सहकारी चीनी मिल की शुरू की थी. मिल की क्षमता 1200 टीसीडी यानी साढ़े 12 हजार कुंतल प्रतिदिन थी. कुछ साल चलने के बाद मिल बंद हो गई. अब फिर से मिल शुरू होगी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ का विकास भवन जल्द होगा ISO प्रमाणित, कर्मचारियों को सात दिनों की मिली डेडलाइन
डीएम ने मिल के ढ़ीले काम पर जताई थी नाराजगी
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किसान सहकारी चीनी मिल साथा के प्रबंधन के साथ बैठक की थी, जिसमें प्रबन्धक चीनी मिल द्वारा दिये गये आश्वासन के मुताबिक साथा मिल संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई थी. उन्होंने प्रबन्धक चीनी मिल को निर्देशित किया था कि मानव श्रम एवं टैक्नीशियन की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाएं और 15 दिसंबर तक चीनी मिल को शुरू करें. पर 15 दिसंबर की जगह अब 24 दिसंबर को स्वयं मिल का उद्घाटन करेंगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा