Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग में सुशील कुमार बने मिस्टर अलीगढ़, इनको भी मिला पुरस्कार

Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉक्टर वैभव वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया गया है. निर्णायक मंडल में मिस्टर यूपी रहे मोहम्मद कफील रहे संचालन आयोजन अध्यक्ष मुजाहिद असलम एवं सचिव विनीत यादव ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 7:34 PM
an image

Aligarh News: पांच दर्जन से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपनी बलिष्ठ शरीर व मांसपेशियों का प्रदर्शन किया, जिसमें सुशील कुमार मिस्टर अलीगढ़ बने.

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिखा जलवा

अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश जिम संगठन एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के 5 दर्जन से अधिक युवा बॉडी बिल्डरों ने देशभक्ति के संगीत की धुनों पर अपने बलिष्ट एवं सुंदर मांसपेशियों का प्रदर्शन किया. 8 वर्ग भार में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Also Read: Aligarh News: प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल रद्द, अब होगा कैंडल मार्च, जानें पूरा मामला
सुशील बने मिस्टर अलीगढ़

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सुशील कुमार मिस्टर अलीगढ़  एवं ईशान मसल्समैन का टाइटिल जीत कर चैंपियन बने.

  • 50 किलो वर्ग भार में जावेद प्रथम, रिशब द्वितीय, अजय तृतीय

  • 55 किलो वर्ग भार में नवेद प्रथम, इमरान द्वितीय, अज़ीम तृतीय

  • 60 किलो वर्ग भार में सलमान प्रथम, मनोज द्वितीय, अरविंद तृतीय

  • 65 किलो वर्ग भार में सुशील कुमार प्रथम, करन द्वितीय, जीशान तृतीय

  • 75 किलो वर्ग भार में अमन चौहान प्रथम, मुकेश राघव द्वितीय, दानिश तृतीय

  • 75 से ऊपर वर्ग भार में ईशान प्रथम, विश्वास द्वितीय, तेजू तृतीय

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 2015 रुपये प्रति क्विंटल पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बॉडी बिल्डर्स प्रशिक्षक भी हुए सम्मानित

विजेता बॉडी बिल्डर के प्रशिक्षकों में कपिल सेंगर, अमित ठाकुर, दीपक शर्मा, रोहित राणा, मेराज,  भानु को भी सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को दिलाई जाएगी नौकरी

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मजहर उल कमर ने कहा कि विजेता बॉडी बिल्डर को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नकद धनराशि के साथ-साथ उनकी योग्यता, इच्छा अनुसार अलीगढ़, नोएडा एवं दिल्ली की बड़ी कंपनियों में नौकरी भी दिलाई जाएगी तथा पुलिस एवं सेना में भर्ती हेतु विजेताओं को निशुल्क रूप से अलग से कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी.

प्रतियोगिता में ये रहे उपस्थित

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉक्टर वैभव वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया गया है. निर्णायक मंडल में मिस्टर यूपी रहे मोहम्मद कफील रहे संचालन आयोजन अध्यक्ष मुजाहिद असलम एवं सचिव विनीत यादव ने संयुक्त रूप से किया. मनीष राय, मज़हर उल कमर उपस्थित थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version