Loading election data...

Aligarh News: पत्रकार को गोली मारने वाले को पुलिस ने किया गिफ्तार, पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार की देर रात टीवी पत्रकार पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2022 5:56 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार की देर रात टीवी पत्रकार पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की है. धनीपुर मंडी में देर रात मंडी में काम करने वाले आढ़ती ने मीडियाकर्मी को गोली मार दी थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही गोली मारने वाले आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडियाकर्मी को गोली मारने वाला गिरफ्तार… मीडिया कर्मी मुकेश गुप्ता को धनीपुर मंडी में गोली मारने वाले आढ़ती राहुल प्रताप सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल प्रताप सिंह के ससुर एडवोकेट बलवीर सिंह ने दामाद को पुलिस के हवाले किया.

पिस्टल बरामद, पूछताछ जारी…अभियुक्त राहुल को पुलिस द्वारा थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई और घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह घटना कहासुनी के बाद हुई. कहासुनी के चलते अभियुक्त ने मुकेश गुप्ता पर हमला कर दिया था. घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल पूर्व में ही बरामद की जा चुकी है.

Also Read: Kanpur News: PM और राष्ट्रपति के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, दो समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग

धनीपुर मंडी के दुकान नंबर 71, 72 के बाद मीडिया कर्मी मुकेश गुप्ता अपने दो अन्य साथी संजीव, प्रमोद के साथ बैठे हुए थे. रात 11 बजे वहां पहले से बैठे एक युवक ने उनसे बदतमीजी की. युवक ने मीडिया कर्मी मुकेश गुप्ता पर फायर किया. गोली मुकेश गुप्ता के पेट में लगी और युवक वहां से बुलेट पर नौ दो ग्यारह हो गया.

मीडियाकर्मी अस्पताल में भर्ती… गोली लगने के बाद मीडिया कर्मी मुकेश गुप्ता को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होते ही डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी आदि पुलिस अधिकारी मेडिकल पहुंच गए. एक गोली निकलने के बाद मीडियाकर्मी मुकेश गुप्ता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आढ़ती निकला गोली चलाने वाला… एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मीडियाकर्मी पर हमले में 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज आदि से क्वार्सी थाना अंतर्गत संजय कॉलोनी प्रद्युम्न बिहार के राहुल प्रताप सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह का नाम सामने आया.

Next Article

Exit mobile version