Aligarh News: अलीगढ़ में 11 हजार 678 घरौनियों से ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक
Aligarh News: शहर में जमीन के विवरण के लिए खतौनी प्रयुक्त की जाती है, वहीं गांव में जमीन के मालिकाना हक के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी देने का काम शुरू हुआ है.
Aligarh News: जिस तरह से शहर की जमीनों का विवरण खतौनी में होता है, उसी प्रकार से गांव की जमीनों का विवरण घरौनी में रहेगा. पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत अलीगढ़ में 11678 घरौनियों से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है.
शहर में खतौनी, गांव में मिल रहीं घरौनी
शहर में जमीन के विवरण के लिए खतौनी प्रयुक्त की जाती है, वहीं गांव में जमीन के मालिकाना हक के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी देने का काम शुरू हुआ है. गांव में पहले ड्रोन कैमरे के द्वारा सर्वे किया जाता है, उसके बाद जमीन पर मालिकाना हक के लिए एक प्रमाण पत्र के रूप में घरौनी प्रदान की जाती है.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 2015 रुपये प्रति क्विंटल पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अलीगढ़ में 11678 घरौनी दे दी गई
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में शासन द्वारा अलीगढ़ जिला के 1068 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है. 79 ग्राम गैर आबाद समेत जनपद के कुल 989 ग्रामों में सर्वे किया जाना है. जनपद में 30 मार्च 2022 तक ड्रोन के माध्यम से 838 ग्रामों में सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 151 ग्राम बचे हैं. 1-1 ड्रोन तहसील अतरौली व इगलास में ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण कर रहे हैं. जनपद में अब तक 11678 घरौनियों का वितरण किया गया है, जिसमें तहसील कोल में 2152, अतरौली में 2644, खैर में 1568, गभाना में 3623 एवं इगलास में 1691 घरौनियां वितरित की गयीं हैं.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ शहर में खुलेंगे 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां मिलेंगी ये सुविधाएं
डीएम ने अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम, तहसीलदार, जिला पंचायतीराज अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाईं. वह केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि यदि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं होगा, तो लापरवाह दोषी अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने से कहीं आगे जाकर निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों/कर्मचारियों को हर हाल में शासन के निर्देशों का अनुपालन कराना ही होगा, हम सभी इसी काम का वेतन पाते हैं.
24 घंटे पंचायत सचिवों के लिए तत्पर रहें लेखपाल
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने विगत दिनों में पीएम स्वामित्व योजना में संतोषजनक कार्य न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की मदद के लिये लेखपाल 24 घण्टे तत्पर रहें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़