Aligarh News: अलीगढ़ में 2 प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग की डेट तय
अलीगढ़ में उपचुनाव 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पूरे करा लिए जाएंगे. 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.
Aligarh News: अलीगढ़ जिले में लंबे समय से खाली पड़े 2 प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य को भरने के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. उपचुनाव कार्यक्रम 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाएगा. 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.
2 प्रधान 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग
सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि, 2 प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन होंगे. 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक वोटिंग होगी. 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी.
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
दरअसल, अकराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कठैरा और लोधा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रधान पद लंबे समय से खाली पड़े थे. दो बार उप चुनावों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दिलचस्पी न दिखाने के कारण अकराबाद में नौ वार्ड, अतरौली में 24, इगलास में आठ, गोंडा में आठ, खैर में दो, गंगीरी में 11, टप्पल में 11, चंडौस में एक, जवां में एक, धनीपुर में 12, बिजौली में 5 और लोधा ब्लॉक में सात वार्ड खाली पड़े थे.
Also Read: Aligarh News: मिलावट करने पर 13 खाद्य कारोबारियों पर कार्रवाई, चार लाख 13 हजार रुपये का जुर्माना
क्या होते हैं उपचुनाव
दरअसल, उपचुनाव मुख्य चुनाव के बाद होने वाला चुनाव है, जो मुख्य चुनाव न हो पाने की स्थिति में करवाया जाता है. ज्यादातर मामलों में ये चुनाव अवलंबी के मरने या इस्तीफा देने के बाद होते हैं, लेकिन ये तब भी होते हैं, जब पद पर बने रहने के लिए प्रतिनिधि अपात्र हो जाता है. आम तौर पर, इन चुनावों को तब कराया जाता है, जब एक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को वोटिंग अनियमितताओं द्वारा अमान्य किया जाता है.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़