Aligarh News: कोरोना संक्रमण के बढ़ने से प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक कर दिया है. इस आदेश के बाद अलीगढ़ के नुमाइश दुकानदारों को करारा झटका लगा है. अब प्रशासन ने 10 बजे तक सभी दुकान, कार्यक्रम बंद करने के निर्देश दिए हैं.
अलीगढ़ की नुमाइश में रात 8 बजे से लेकर देर रात तक दुकानदारी चरम पर होती थी. नाइट कर्फ्यू से दुकानें पहले 11 बजे की जगह अब रात 10 बजे ही बंद करनी पड़ेगी. दुकानदारी के समय दुकानों को बंद करने को लेकर नुमाइश दुकानदारों को झटका लगा है. नुमाइश में दिन में अधिक दुकानदारी नहीं होती.
वैसे तो अलीगढ़ की नुमाइश में अब 7, 8, 9 जनवरी के ही कार्यक्रम शेष रह गए हैं. फिर भी अब नाइट कार्यक्रम को शाम 7 बजे सही समय पर शुरू कर रात 10 बजे से पहले ही खत्म करना पड़ेगा. पहले नाइट कार्यक्रम देर रात तक चलते थे. लेकिन, नाइट कर्फ्यू के आदेश के बाद ऐसा नहीं किया जा सकेगा.
-
7 जनवरी- तुलसी कुमार बॉलीवुड नाइट
-
8 जनवरी- गीतांजलि और हेमंत बृजवासी की ब्रज नाइट
-
9 जनवरी- अभिजीत भट्टाचार्य स्टार नाइट
-
10- जनवरी नुमाइश समापन
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)