Panchayat By Election 2022: अलीगढ़ में 2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 4 अगस्त को होगा मतदान
Aligarh Panchayat By Election 2022 : 38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से केवल 26 पर एक-एक नामांकन हुआ. परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की ऐसी जगह थी, जहां किसी ने भी नामांकन नहीं किया.
Aligarh Panchayat By Election 2022 : अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य व 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव में 26 सदस्य निर्विरोध तय हो गए हैं. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है. 2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान 4 अगस्त को होगा.
2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए पड़ेंगे वोट… सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में 42 पदों पर पंचायत उपचुनाव को लेकर नाम वापसी प्रक्रिया पूरी हो गई. 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 24 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध जीतना तय है, इन 26 पदों पर 1-1 ने ही पर्चा भरा है. 2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 4 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनको चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
7 ग्राम पंचायत सदस्यों पर किसी ने नहीं भरा पर्चा… 38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से केवल 26 पर एक-एक नामांकन हुआ, परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की ऐसी जगह थी, जहां किसी ने भी नामांकन नहीं किया. यहां पर भविष्य में फिर से उपचुनाव के बाद उपचुनाव कराए जाएंगे.
यह है चुनाव कार्यक्रम
-
4 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान
-
5 अगस्त को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी
इन 42 पदों पर हो रहे हैं पंचायत उपचुनाव… अलीगढ़ जनपद से 42 पदों के लिए उप चुनाव होना था. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव होगा. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने थे.