बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पहले अलीगढ़ में हाई-अलर्ट, हिंदूवादी नेताओं को रेड कार्ड नोटिस
Aligarh Police Latest News: अलीगढ़ में 1 जनवरी व गांव में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है, कोई भी बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा.
Aligarh News: 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को कारसेवकों ने ढ़ाया था. अलीगढ़ में 6 दिसंबर को देखते हुए सेक्टर स्कीम लागू की है, अलीगढ़ को 9 सेक्टरों में बांटा गया है और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को रेड कार्ड नोटिस जारी किया गया है.
अलीगढ़ में सेक्टर स्कीम लागू– 6 दिसंबर के मद्देनजर अलीगढ़ में शांति व्यवस्था के लिए सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. अलीगढ़ को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही शहर में 1 जनवरी व गांव में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है, कोई भी बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा. बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन, जुलूस पर रोक लगा दी गई है.
9 सेक्टर में इन मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती- अलीगढ़ को सेक्टर स्कीम के अंतर्गत 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसके लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
सेक्टर 1 कोतवाली नगर- चकबंदी अधिकारी प्रजापति मंगगई
सेक्टर 2 सासनीगेट- सहायक अभियंता नलकूप खंड अमर सिंह
सेक्टर 3 देहलीगेट- अवर अभियंता अलीगढ़ खंड गंगा नहर बाबू सिंह
सेक्टर 4 बन्नादेवी- अवर अभियंता नलकूप खंड सूरजपाल सिंह
सेक्टर 5 गांधी पार्क- अवर अभियंता नलकूप खंड ब्रिजेश कुमार
सेक्टर 6 क्वार्सी- अवर अभियंता नलकूप खंड सौरभ अग्रवाल
सेक्टर 7 सिविल लाइंस- अवर अभियंता नलकूप खंड महेंद्र कुमार
सेक्टर 8 महुआखेड़ा- अवर अभियंता अलीगढ़ खंड गंग नहर ओमप्रकाश
सेक्टर 9 रोरावर- अवर अभियंता अलीगढ़ खंड गंगा नहर उदय प्रताप
6 दिसंबर को गिरा था बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा – 29 साल पहले 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा कारसेवकों के द्वारा ढाया गया था. तभी से हर साल 6 दिसंबर को कोई शौर्य दिवस, तो कोई काला दिवस के रूप में मनाता है. अलीगढ़ क्योंकि अति संवेदनशील इलाके में आता है, इसलिए यहां 6 दिसंबर को हर साल सेक्टर स्कीम लागू कर शांति व्यवस्था बनाई जाती है.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़