Aligarh: पुलिस ने नाबालिग बच्चे को 3 घंटे में बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, पांच आरोपी गिरफ्तार

Aligarh News पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलान्स व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपह्रत बालक को 3 घंटे में अपह्रणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2022 2:13 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 5 वर्षीय नाबालिग बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. वहीं 3 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

5 साल के बच्चे का अपहरण, मांगी जा रही थी 1.5 लाख की फिरौती… 12 सितंबर को अलीगढ़ से मडराक थाना अंतर्गत बढ़ोली फतेह खां के विनोद कुमार पुत्र देवकीनन्दन ने अपने 5 वर्षीय भतीजे के अपहरण होने और 1.5 लाख की फिरौती माँगे जाने के सम्बन्ध में मडराक थाने में तहरीर दी. तहरीर के अनुसार बच्चा सुबह 11 बजे से ही नहीं मिल रहा था. रात 9 बजे के लगभग थाने में बच्चे के ना मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

Also Read: Bareilly: ‘महंगाई का पीछा करते-करते हांफने लगी कमाई’, लोग बोले- महंगी सब्जी और अनाज से 40 फीसद बढ़ा खर्च

3 घंटे में बच्चा सकुशल बरामद… अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रभात खबर को बताया कि अभियान ऑपरेशन खुशी के तहत एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी ग्रामीण पलाश बंशल के निर्देशन में सीओ इगलास राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना मडराक पुलिस टीम ,स्वाट टीम अलीगढ़ नगर, ग्रामीण व सर्विलान्स सेल की टीमें बनाई. अपह्रणकर्ताओं द्वारा लगातार वादी से जरिये मोबाइल फोन फिरोती की रकम माँगी जा रही थी और उसे धमकी भी दी जा रही थी. पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलान्स व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपह्रत बालक को 3 घंटे में अपह्रणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार… अलीगढ़ पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही 5 अपहरणकर्ताओं को ग्राम मनोहरपुर कायस्थ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. चमन पुत्र राजकुमार निवासी बढौली फत्तेह खाँ, अखिलेश पुत्र महेश निवासी दौलरा निरपाल, आकाश पुत्र मुकेश निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा, गुड्डू कुमार पुत्र कलियान सिंह निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा, सचिन पुत्र सोनपाल निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा को गिरफ्तार किया है, सभी थाना मडराक के अंतर्गत आते हैं.

ये हुआ बरामद… अभियुक्तगणों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 12 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 3 अवैध तमंचा 315 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल मय 5 मोबाइल फोन बरामद किये. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गिरफ्तारी में लगी पूरी टीम को 25 हजार रुपये इनाम और को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version