Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में बस अड्डे पर बसों का बदला रूट, यात्रा से पहले करें चेक

परिवहन निगम ने मथुरा के लिए जाने वाली बसों को अब पुराने गांधी पार्क बस अड्डे से न भेजकर मसूदाबाद बस अड्डे भेजने का फैंसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 2:42 PM

Aligarh News: अगर आप शहर के पुराने गांधी पार्क, मसूदाबाद, सारसौल बस अड्डे से बस पकड़ कर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. परिवहन निगम ने मथुरा को जाने वाली बसों को अब पुराने गांधी पार्क बस अड्डे से न भेजकर मसूदाबाद बस अड्डे से जाने का फैंसला लिया है.

पुराने नहीं नए बस अड्डे से जाएंगी मथुरा की बसें

यातायात व्यवस्था को देखते हुए परिवहन निगम ने मथुरा को जाने वाली बसों का रूट परिवर्तित किया है. अब नई व्यवस्था के तहत मथुरा की बसें पुराने गांधीपार्क बस अड्डे की जगह नए बस स्टैंड मसूदाबाद से जाएंगी. मसूदाबाद से सवारियां बिठाने के बाद खेरेश्वर होते हुए बस मथुरा को जाएगी. मथुरा से आने वाली बसें सासनी गेट चौराहे से होते हुए शहर के अंदर पुराने गांधी पार्क बस स्टैंड पर आएगी, जहां सवारियों को उतारने के बाद सीधे मसूदाबाद बस स्टैंड पर पहुंचेगी.

 कहां से कहां के लिए मिलेंगी बसें

परिवहन निगम द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार शहर के गांधी पार्क, मसूदाबाद, सारसौल बस अड्डों पर यहां की बसें मिलेंगी…

  • गांधीपार्क बस अड्डे से- कासगंज, बरेली, कानपुर, एटा, आगरा, लखनऊ, मैनपुरी

  • मसूदाबाद बस अड्डे से- मथुरा, मुरादाबाद, चंडौस और अनूपशहर

  • सारसौल बस अड्डे से- नोएडा, दिल्ली, बल्लभगढ़ की बसें

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version