23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ की शिवानी बनीं ‘गोल्डन गर्ल’, बीबीएयू दीक्षांत समारोह में मिले 12 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के 86वें दीक्षांत समारोह में अलीगढ़ की शिवानी सिंह को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 13 मॉडल प्रदान किए. इसमें 12 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल था.

Aligarh News: आगरा के खंदारी स्थित जेपी सभागार में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलीगढ़ की रहने वाली और एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास आउट छात्रा शिवानी सिंह को 12 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल प्रदान किया. 13 मेडल प्राप्त कर शिवानी सिंह गोल्डन गर्ल बनीं.

कौन हैं शिवानी सिंह

शिवानी के पिता नरेंद्र चौधरी सरकारी ठेकेदार हैं और मां शशि चौधरी गृहणी हैं. शिवानी के दो भाई हैं. बड़े भाई अभी बीटेक और छोटे भाई कार्तिक दसवीं के छात्र हैं. शिवानी एसएन मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रही हैं. वह हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक टॉप रहीं. अब मेडिकल में भी वह टॉपर रहीं. शिवानी ने 2015 में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था. उनका प्रवेश एम्स में भी हुआ था, लेकिन उन्होंने एस एन मेडिकल कॉलेज को चुना.

Also Read: सुकन्या शर्मा ने खाकी वर्दी की चाहत में छोड़ा डॉक्टर का एप्रन, अब हैं डिप्टी एसपी, जानें सफलता की कहानी
बचपन से ही शिवानी बनना चाहतीं थी डॉक्टर

‘गोल्डन गर्ल’ शिवानी बचपन से स्टैथोस्कोप जैसे मेडिकल इक्विपमेंट के खिलौनों से खेलती थीं. वह शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं. अब मेडिकल में टॉप करने के बाद, वह पीजी पूरी कर न्यूरो सर्जन बनना चाहती हैं.

Also Read: अलीगढ़ में नुमाइश की वजह से 10 जनवरी तक इन रूटों पर भारी वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक में हुआ ये बदलाव
हर सफलता की चाबी मेहनत है

गोल्डन गर्ल शिवानी सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया. शिवानी सिंह ने बताया कि पूरे मन और लगन से पढ़ाई करना चाहिए. शिक्षक जो बताएं उसका पालन करें. हर सफलता की चाबी मेहनत है. शिवानी सिंह परीक्षा के समय नहीं बल्कि शुरुआत से पूरा टाइम टेबल बनाकर पढ़ती हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें