UP Election 2022: अलीगढ़ में SP-RLD का मंच धड़ाम, बेकाबू भीड़ से भगदड़ की स्थिति, वीडियो वायरल

सपा-रालोद की रैली को लेकर भव्य मंच बनवाया गया था. लेकिन, बेकाबू भीड़ के कारण चुनावी मंच टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 4:46 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इगलास कस्बे में गुरुवार को किसान दिवस के मौके पर रालोद और सपा की संयुक्त रैली बुलाई गई थी. इस रैली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. पत्नी डिंपल याद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने रैली और सभाओं से दूरी बनाई है.

दूसरी तरफ रैली को लेकर भव्य मंच बनवाया गया था. लेकिन, बेकाबू भीड़ के कारण चुनावी मंच टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंच टूटने से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से नेता स्टेज पर चढ़ने में आपाधापी कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नेताओं का जमघट लग जाता है. मंच पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी पर भीड़ भर जाती है. इसी बीच सीढ़ी टूट जाती है और नेताजी गिरने लगते हैं.

पहले भी मेरठ में रालोद का चुनावी मंच टूटा था. 19 दिसंबर को फर्रूखाबाद में कश्यप अधिकार सम्मेलन का मंच भी टूट गया था. हादसे में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी और सपा के कई नेता घायल हुए थे. मंच के टूटने से कई नेता घायल भी हुए थे. सपा और सुभासपार्टी की तरफ से कश्यप अधिकार सम्मेलन का मोहद्दीनपुर गांव में आयोजन किया गया था. इसी दौरान चुनावी मंच भरभराकर गिर गया.

Also Read: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- दिल्ली-लखनऊ के बीच हाई स्पीड रोड जल्द

Next Article

Exit mobile version