अलीगढ़: LLB परीक्षा का बहिष्कार, समय बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, अब तीन घंटे का समय मिलेगा

दरअसल, आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े अलीगढ़ के कॉलेजों में एलएलबी द्वितीय वर्ष की पुन: परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए हैं. छात्रों का आरोप है कि पुन: परीक्षा का परिणाम बिना उत्तर पुस्तिकाएं जांचे घोषित कर दिया गया. जिसको लेकर छात्र 20 जुलाई से ही आंदोलन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2023 5:49 PM

अलीगढ़ : अलीगढ़ में धर्म समाज महाविद्यालय में एलएलबी के छात्रों ने शनिवार को परीक्षा का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. छात्रों की प्रमुख मांग थी कि परीक्षा दो से तीन घंटे की जाए या प्रश्न पत्रों में सवालों की संख्या 80 से घटाकर 50 कर दी जाए. एलएलबी के रीएक्जाम फिर से कराने की भी मांग है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जब आश्वासन मिला कि उनकी मांग मान ली जाएगी तो छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार वापस ले लिया. एडीएम सिटी अमित भट्ट ने आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने के बाद छात्रों को मांग पूरी होने का भरोसा दिया गया था.

एलएलबी की परीक्षा में कई छात्रों के फेल हो जाने के कारण छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था. इसके बाद शनिवार को छात्र समस्या को लेकर परीक्षा का बहिष्कार करने लगे. छात्र डीएस कॉलेज के गेट पर ही बैठकर परीक्षा का बहिष्कार कर रहे थे. वह अपनी मांगों को लेकर अड़े थे. परीक्षा का पैटर्न बदले जाने का विरोध भी कर रहे थे, क्योंकि अब तक 50 प्रश्न आते थे लेकिन अब 80 प्रश्न आते हैं . इस विषय में आगरा विश्वविद्यालय की कुलपति से बात हुई है, हालांकि प्रश्न कम नहीं किए गए लेकिन समय बढ़ा दिया गया. धर्म समाज के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों की मांग मान लेने के बाद बहिष्कार खत्म कर दिया और छात्र परीक्षा दे रहे हैं वहीं छात्रों को एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया.

Also Read: Ghosi by poll : याद कीजिए मऊ दंगा, सपा की सरकार थी और यादव तो कहीं दलित मारे जा रहे थे : सीएम योगी

दरअसल, आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े अलीगढ़ के कॉलेजो में एलएलबी द्वितीय वर्ष की पुन: परीक्षा में छात्रों को फेल कर दिया गया. छात्रों ने बताया कि पुन: परीक्षा का परिणाम बिना उत्तर पुस्तिकाएं जांचे घोषित कर दिया गया. जिसको लेकर छात्र 20 जुलाई से ही आंदोलन कर रहे हैं . ऐसे छात्रों को तृतीय वर्ष में प्रवेश मिलने की भी समस्या थी. इस समस्या के समाधान के लिए छात्रों ने प्रोटेस्ट भी किया, लेकिन समाधान नहीं हुआ. वहीं शुक्रवार को फेल छात्र अरुण ने श्री वार्ष्णेय कॉलेज परिसर में आत्मादाह का प्रयास भी किया, हालांकि पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया. गुस्साऐ छात्रों ने राज्यपाल को भी खून से संबोधित पत्र कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौपा. विश्वविद्यालय की तरफ से पुनर परीक्षा में फेल हुए एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों को विशेष परीक्षा करने का निर्णय लिया गया है. वहीं छात्रों की मांग मान लेने पर छात्रों ने बहिष्कार खत्म कर दिया.

Next Article

Exit mobile version