Aligarh News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ आ रहे हैं. शहर में दीनदयाल अस्पताल और रघुनाथ पैलेस में सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. रामघाट रोड अतरौली से शहर की तरफ आने वाले सभी महान प्रतिबंधित रहेंगे, यह वाहन साधु आश्रम से डायवर्ट होकर जाएंगे. एफएम टावर से क्वारसी चौराहे की तरफ आने वाले वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे, यह वाहन एफएम टावर से डायवर्ट होकर जाएंगे.
महेशपुर तिराहे से क्वारसी की तरफ आने वाले वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे, यह वाहन महेश पुर तिराहे से डायवर्ट होकर जाएंगे. एटा चुंगी बाईपास होते हुए क्वारसी चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन बोनेर तिराहे व एटा चुंगी चौराहे से डायवर्ट होंगे. दिल्ली की तरफ से सरसोल चौराहे की तरफ आने वाले वाहन व रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी, यह भाकरी पुल से डायवर्ट होकर जाएंगी. खेरेश्वर चौराहे से नादा पुल की तरफ आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहे वह नादा पुल से होकर जाएंगे. गांधी पार्क बस स्टेशन से मसूदाबाद बस स्टेशन की तरफ जाने वाली रोडवेज बस गांधीपार्क बस अड्डे से निकलेंगी. यह रूट डायवर्ट व्यवस्था सुबह से लेकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगी.
Also Read: सपा से फिर खफा हुए सीएम योगी, कहा- शर्मनाक पराजय के लिए तैयार रहे समाजवादी पार्टी, 10 मार्च की दी तारीख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे पीएसी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से 11:40 बजे दीनदयाल अस्पताल पहुंचेंगे. जहां वह अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. स्वास्थ्य व प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे. तदोपरांत 12:25 बजे दीनदयाल अस्पताल से जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस पहुंचेंगे. 12:30 बजे से भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 1.30 बजे रघुनाथ पैलेसे से पीएसी हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से बुलंदशहर रवाना होंगे.